मृतक-चिंतामन पिता तुलसीराम निवासी चाचरिया
ब्रेकिंग
सेंधवा के निजी अस्पताल आनंदम में बीती रात में एक मरीज की उपचार के दौरान हुई मौत,परिजनों को बिल पूरा भुगतान करने पर लाश देने के बाद गर्माया मामला, मृतक का आयुष्मान कार्ड भी बना है ,हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा पेट के ऑपरेशन के उपरांत मरीज के मौत पर उठे सवाल ,आदिवासी संघठन के कार्यकर्ता अस्पताल में धरने पर बैठे,जमकर जारी है नारेबाजी, तत्काल अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर मुवावजा दिलवाने ओर कठोर कार्यवाही करने की मांग पर अड़े संगठन के लोग ,एसडीओपी सेंधवा ओर शहर थाना प्रभारी मौके पर बातचीत से नही निकल रहा रास्ता