शहर में नगरपालिका द्वारा तोड़े गए अतिक्रमण चला बुलडोजर

नगर पालिका ने अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर । हटाई गुमटी व अस्थायी दुकान को किया अतिक्रमण मुक्त । सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत दावलबेड़ी पर दो अतिक्रमण हटाया गया ।
नपा से प्राप्त जानकारी अनुसार सीएम हेल्पलाइन पर अतिक्रमण की शिकायत पर नपा ने एक्शन लेते हुए नये बस स्टैंड से अतिक्रमण हटाया गया ।
मुख्य नपा अधिकारी कमलेश पाटीदार ने बताया कि नगर के वार्ड क्रमांक 2 नये बस स्टैंड व वार्ड 12 से सीएम हेल्पलाइन पर अतिक्रमण की शिकायत मिली थी । शिकायत के समाधान के लिए नपा अध्यक्ष बसन्ती बाई यादव के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई । साहयक यंत्री राजेश मिश्रा ने अतिक्रमण हटानेवाली टीम जिसमे उमाशंकर राणा प्रकाश खैरनार के साथ पुलिसकर्मियों को लेकर ने नये बस स्टैंड पर जाकर स्थिति देख अतिक्रमणकर्ता को समझकर स्यंम अतिक्रमण हटाने को कहा गया किन्तु सहयोग नही मिलने पर गुमटी व अस्थायी दुकान पर बड़े अतिक्रमण को नपा द्वारा हटा दिया गया । यह कापी समय से विवादित था । इसी तरह वार्ड 12 दो व्यक्तियों द्वारा आपस मे अतिक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसे बुलडोजर चलाकर आमने सामने के दोनों के अतिक्रमण हटाया दिया गया । सहायक यंत्री मिश्रा ने कहा कि रोड पर किसी भी तरह का अतिक्रमण नही करे । जिससे आवागमन में परेशानी आती है लोगो को असुविधा होती है । अतिक्रमण की शिकायत होने पर शक्त कार्यवाही की जावेगी ।