बनेगी पुलिया जाम से छुटकारा मिलेगा

राम कटोरा से फोरलेन पहुच मार्ग की पुलिया को नपा चौड़ी करन के लिए तकनीकी स्वीकृति प्राप्त कर टेंडर प्रक्रिया अपनाई गई । पुलिया निर्माण में बाधा बने अतिक्रमण भी हटाया जावेगा ।
नगर पालिका से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मध्य से बहने वाले नाला जो सरस्वती कालोनी से राम कटोरा होते हुए पुलिस थाने से गुजरने वाले नाले पर राम कटोरा हनुमान मंदिर के पास पुरानी व जर्जर पुलिया को तोड़कर चौड़ीकरण कर नई पुलिया का निर्माण किया जाना है । उक्त पुलिया जर्जर होकर सकड़ी होने से आये दिन जाम लगने से वहा के निवासी परेशानियो का सामना करना पड़ता था इसको लेकर पुलिया को चौड़ीकरण करने की मांग उठ रही थी । इसको लेकर उपयंत्री सचिन अलुने ने बताया कि वर्तमान में रामकटोरा की पुलिया 5 × 8 मीटर में बनी हुई है । चौड़ी कम होने एक साथ दो वाहन गुजरने में परेशानी होती थी जिसे तोड़कर 8 × 10 मीटर चौड़ी बनाई जावेगी जिसकी लागत करीबन 20 लाख आने मि संभावना है । इस पुलिया के निर्माण से जाम की स्थिति नही बनेगी । सहायक यंत्री राजेश मिश्रा ने बताया कि पुलिया निर्माण के बाद रोड को भी चौड़ीकरण किया जावेगा इसके लिए अतिक्रमण भी हटाया जावेगा । अतिक्रमण की वजह से आये दिन रोड पर जाम की स्थिति निर्मित होती थी ।पुलिया निर्माण के बाद नपा अध्यक्ष बसन्ति बाई यादव के निर्देश पर रोड निर्माण भी किया जावेगा । इसको लेकर तकनीक स्वीकृति की कार्यवाही की जा रही है ।
रामकटोरा निवासी पार्षदों ने की थी मांग
रामकटोरा क्षेत्र में नपा के तीन वार्ड आते है वार्ड पार्षद सचिन शर्मा, सुधीर गुले, मनोज वर्मा ने पुलिया के चौड़ीकरण व पुराने एबी रोड भवानी चोक से फोरलेन पहुच मार्ग जो जर्जर हवा है उसे बनाये जाने की मांग की गई थी । वार्ड 20 के उपचुनाव में नपा अध्यक्ष यादव ने जनता से वादा किया था । चुनाव के बाद पुलिया व सड़क निर्माण के लिए अधिकारियो को निर्देश दिए थे ।