अजय बैरागी
धनोरा- चाचरीया चौकी के अंतर्गत ग्राम धनोरा के सस्तीया फलया कि घटना । मृतक धरमसिंग पिता बिहारी सेनानी उम्र 30 वर्ष बुधवार दोपहर 2 बजे अपने खेत मे मक्का की कङबी काटकर लाने गया था, लेकिन रात तक घर वापस नही आने पर परिजनो ने उसको आसपास तलाश किया लेकिन नही मिला। वही गुरुवार सुबह 9:15 मिनट पर मृतक का काका बालु खेत मै तलाश करने पहुचा तो उसने देखा की कुऐ के पास खेत मैं भतीजा धरमसिंग सेनानी मृत अवस्था मे पड़ा हुआ है , और पास ही मक्का की कङबी भी पङी थी। कुऐ मे पानी की ट्यूबवेल लगी हुई थी, वही उसके तार कही से खुले थे । वही कङबी ले जाते समय खुले तारो की चपेट मै आने से करंट लग गया ।जिसके कारण धरमसिंग सेनानी की मौके पर ही मौत हो गई । ग्राम पटेल को इस घटना की जानकारी दी और चौकी पर रिपोर्ट लिखाई। वही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए चाचरीया पहुँचाया ।