अजय बैरागी
धनोरा- बङवानी जिले मैं लगातार कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है। वही गरामीणो मै कोरोना वायरस का डर खतम सा हो गया था । वही लगने वाले हाटबाजार के दिन गराम की सभी दुकानें बंद रहती है लेकिन अगले ही दिन गराम मैं हाटबाजार जैसी सथिति हो जाती हैं। वही कोरोना वायरस के तहत एसडीएम महोदय सेंधवा के निर्देश पर गुरुवार को नायाब तेहसीलदार मुकेश मचार अपनी टीम और चाचरीया चौकी के पुलिस बल के साथ गराम मैं पहुंचे और जिन दुकानदारो ने मुह पर माकस नहीं लगाया , वही सोशल डिसटेस का पालन नही कर रहे थे । उनके पर चालानी कारवाही कि गई और कोरोना संकरमण से बचाव के बारे मै समझाया गया। वही चालानी कारवाही देख दुकानदारो मै हङकंप मच गया । वही बिना माकस पहने बाईक सवारों को समझाईस दी गई। वही उठक -बैठक लगवाई। वही 20 दुकानदारों के ऊपर चालानी कारवाही की गई।