सेंधवा में फिर कोरोना विस्फोट एक परिवार के 6 लोग पाजेटिव

सेंधवा

*सेंधवा के 7 और लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव*
*इसमें महाराज गली का 54 वर्षीय, 48 वर्षीय महिला, 22 वर्षीय, 25 वर्षीय, 39 वर्षीय महिला , 22 वर्षीय पुरुष तथा बगदून सेंधवा का 25 वर्षीय पुरुष सम्मिलित है।*

2 दिन पूर्व भी सेंधवा के महाराज गली इलाके से एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी उसके बाद से सेंधवा में फिर महाराज गली इलाके से यह रिपोर्ट आई है सेंधवा में कोरोना का नाम नहीं ले रहा है मार्च से अब तक दर्जनों मरीज सेंधवा में निकल चुके हैं सेंधवा के हर इलाके से लगभग मरीज अब तक कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं सेंधवा में लगाए गए 3 दिन का लॉकडाउन भी इसमें कोई कारगर साबित नहीं हुआ इस शहर को रोना की चपेट में आते जा रहा है