पारा चढ़ा 45.6 भीषण तपन आगे लुढ़क सकता है तापमान

13.05.2022 मौसम बड़वानी
अधिकतम तापमान:- 45.6 डि.से.
न्युनतम तापमान:-27.4 डि .से
वर्षा:-0.0 मि.मी

—-//////

जिला कृषि मौसम इकाई के अनुसार बड़वानी जिले में दिनांक 14 से 18 मई 2022 तक अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री सेंटीग्रेड व न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने एवं आसमान साफ रहने के साथ 23 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे से पश्चिमी हवा चलने के साथ वर्षा नहीं होने की संभावना है वर्तमान में असानी तूफान के दुर्बालांश सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र के रूप में तटीय आन्ध्र प्रदेश के ऊपर सक्रिय है, जबकि पूर्वी मध्य प्रदेश में समुद्र तल से 1.5 किमी व 2.1 किमी की ऊँचाई के मध्य चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है। इससे होकर मध्य प्रदेश और बिहार तक पूर्व-पश्चिम ट्रफ गुजर रहा है, जबकि उत्तर-दक्षिण ट्रफ लाइन पूर्वी बिहार से उत्तरी ओड़ीशा तक विस्तृत है। वहीं एक दुर्बल पश्चिमी विक्षोभ ईरान-अफगानिस्तान क्षेत्र में अवस्थित है। साथ ही 15-16 मई से अगले पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने की संभावना बनी हुई है जिसके चलते बड़वानी जिले में दिन के तापमान में हल्की गिरावट (1-2) डिग्रीसेंटगिरेट कम होने की संभावना है |