थाना सेंधवा शहर पुलिस द्वारा 24 घण्टे मे किया चोरी का खुलासा

थानाः- सेंधवा शहर जिलाः- बड़वानी ।

अपराध क्रमांकः- 229/2022 धाराः-457,380 भादवि ।
नाम आरोपीः- 1.जतिन उर्फ गोलु पिता गौतम रावल उम्र 19 साल निवासी जहाँगीर लाज के पीछे सेंधवा ।
2.राहुल पिता राकेश मंसारे उम्र 19 साल निवासी ग्राम झोपाली थाना सेंधवा ग्रामीण ।
जप्त मश्रुकाः- ACC कम्पनी के 07 कॉपर वाईंडिंग वायर के बण्डल किमती करीबन 80,000 रु ।
विवरण
दिनांक 13.05.2022 को फरियादी पंकज कुमार पिता रामअवतार साबु उम्र 41 साल निवासी लक्ष्मी मंदीर के पास सेंधवा ने हाजिर थाना आकर रिपोर्ट किया की दिनांक 12.05.2022 की दरमियानी रात को दुकान श्याम कापर हाउस के गोडाउन का ताला तोड़कर गोडाउन से 07 कॉपर वाईडिंग वायर के बण्डल किमती करीबन 80,000 रु का कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सेंधवा शहर पर अपराध क्रमांक 229/22 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
नवागत थाना प्रभारी राजेश यादव ने मामले को गंभीरता से लेकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक शुक्ला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय आर.डी.प्रजापति एवं एसडीओपी मनोहरसिंह बारिया के मार्गदर्शन मे अपनी टीम के साथ कार्य करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया जो जरिये मुखबिर सूचना मिली की उक्त वारदात मे जतिन उर्फ गोलु पिता गौतम रावल निवासी जहाँगीर लाज के पास सेंधवा तथा राहुल पिता राकेश मंसारे निवासी ग्राम झोपाली का शामील है । उक्त दोनो को पकड़कर पुछताछ करने पर कभी कुछ कभी कुछ बोलकर झुठ बोलने लगे जिनसे टीम द्वारा मनोवैज्ञानिक एवं तकनिकी तरीके से पुछताछ करने पर उक्त दोनो टुट गये और चोरी करना कबुल किया बाद आरोपी जतिन उर्फ गोलु के कब्जे से 03 वायर बण्डल एवं आरोपी राहुल मंसारे के कब्जे से 04 वायर बण्डल कुल 07 वायर बण्डल किमती करीबन 80,000 रु का जप्त कर गिरफ्तार कर उक्त दोनो आरोपीयों को न्यायीक अभिरक्षा मे भेजा गया ।

आरोपी जतिन उर्फ गोलू के विरुद्ध थाना सेंधवा शहर में पूर्व में भी मारपीट के अपराध क्रमांक 11/22 तथा 224/22 धारा 294,323,506 भादवि के पंजीबद्ध है इसकी अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु इसके खिलाफ धारा 110जाफो के तहत एसडीएम न्यायालय में इस्तगासा पेश कर इसको निगरानी सूची में लाया जाएगा

टीम मे शामीलः- निरीक्षक राजेश यादव, उनि छगनसिंह चौहान, प्रआर.204 देविसिंह मण्डलोई, आर.591 निरज डाँगरे, आर.590 आकाश जमरा तथा आर.373 नारायण पाटीदार एवं समस्त थाना स्टाफ की विशेष भुमिका रही है।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बड़वानी द्वारा टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी ।

मनोहरसिंह बारिया
अनुविभागीय अधिकारी
अनुभाग सेंधवा