शहर पुलिस थाना सेंधवा पुलिस ने पकड़े वारंटी

लंबे समय से फरार ₹2000-2000/- के दो ईनामी स्थाई वारंट तामील कर आरोपी को किया गिरफ्तार भेजा जेल,आदर्श आचार संहिता के दौरान थाना सेंधवा शहर के 02 प्रकरणों के फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल,अभियान के तहत थाना सेंधवा शहर पुलिस द्वारा फरार स्थाई वारंटी प्रताप सिंह चौहान को गिरफ्तार कर 02 वारंट किए गए तामील
*वारंटी का नामः-* प्रताप सिंह पिता लुला चौहान, उम्र 55 साल, निवासी ग्राम जाहुर थाना खेतिया
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर संपूर्ण देश में लगी आदर्श आचार संहिता को लेकर पुलिस अधीक्षक बडवानी द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारीगण को थाने के लंबित फरार स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार कर वारंट तामील करने हेतु निर्देशित किया गया है, पुलिस अधीक्षक बडवानी पुनित गेहलोद के दिशा निर्देश में व श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक अनिल पाटीदार, एसडीओपी महोदय अनुभाग सेंधवा कमल सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना सेंधवा शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन के नेतृत्व में सेंधवा शहर पुलिस द्वारा स्थाई वारंट तामिली हेतु चलाए जा रहे आभियान के तहत सेंधवा शहर पर लंबित स्थाई वारंटियों की तलाश हेतु एक विशेष टीम गठित की गई।टीम द्वारा स्थाई वारंटियो के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते माननीय जेएमएफसी न्यायालय सेंधवा के प्रकरण क्रमांक 177/2018, धारा 138 N.I. Act तथा प्रकरण क्रमांक 178/2018, धारा 138 N.I. Act एक्ट में अनावेदक प्रताप सिंह पिता लुला चौहान, उम्र 55 साल, निवासी ग्राम जाहुर थाना खेतिया का माननीय न्यायालय पर पेशी से फरार चल रहा था जिसका माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था। निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन द्वारा बताया की शहर थाने पर स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर फरार स्थाई वारंटी प्रताप सिंह पिता लुला चौहान, उम्र 55 साल, निवासी ग्राम जाहुर थाना खेतिया को मुखबिर सूचना पर गिरफ्तार कर वारंटी के लंबित 02 स्थाई वारंट तामील कर वारंटी को माननीय न्यायालय सेंधवा में पेश कर उप जेल सेंधवा भेजा गया।

शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन द्वारा बताया गया की शहर मे लोकसभा चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान एक विशेष टीम का गठन किया गया है जिसके द्वारा शहर के गुण्डा, निगरानी बदमाश, अवैध गांजा, अवैध आर्म्स, अवैध शराब तस्कर, गिरफ्तारी, स्थाई वारंटी को पकड़कर इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

*टीम में शामिल:-* थाना प्रभारी सेंधवा शहर निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन, सउनि संजय पाटीदार, सउनि संजय कुमरावत, आर.591 नीरज डांगरे तथा प्रआर.180 योगेश पाटील, आर. मड़िया डावर साइबर सेल बड़वानी एवं समस्त थाना सेंधवा शहर स्टाफ की विशेष भूमिका रही।