मानसिंग ठाकुर बड़वानी बघेल खरगोन

राज्य शासन द्वारा राज्य पुलिस सेवा के उप पुलिस अधीक्षक सहायक सेनानी स्तर के अधिकारियों के तबादले करें जिसमें बड़वानी जिले में पूर्व थाना प्रभारी और एसडीओपी के रूप में सेवा दे चुके मान सिंह ठाकुर फिर बड़वानी जिले में पदस्थ किए गए तथा बड़वानी जिले में सेंधवा एसडीओपी रहे दबंग पुलिस अधिकारी तरुणेंद्र सिंह बघेल का तबादला खरगोन एडिशनल एसपी के रूप में हुआ है

राज्य शासन एतदद्वारा राज्य पुलिस सेवा संवर्ग के उप पुलिस अधीक्षक / सहायक सेनानी स्तर के अधिकारियों को जो नीचे की तालिका के कॉलग-3 में उल्लेखित पद पर पदस्थ है, को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक उनके नाम के सम्मुख तालिका के कॉलम-4 में अंकित पद एवं स्थानों पर उनके द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक / उप सेनानी के पद पर पदस्थापना उपरांत पदस्थ किया गया है