घायलो के नाम
इंदौर एप्पल हॉस्पिटल में एडमिट से 21 लोग तीन की मौत हो गई 18 लोग अभी भी भर्ती हैं इनका इलाज चल रहा है
इंदौर बावड़ी की सदस्यों से हुए हादसे में कुल 36 लोगों की मौत हो गई दर्दनाक हादसे में सर्चिंग के दौरान अंतिम मिसिंग व्यक्ति की भी डेड बॉडी निकाली गई है घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गहरा दुख व्यक्त किया है मामले में f.i.r. भी लांच की गई है वही सरकार कार्यवाही को लेकर कड़े रुख इख्तियार करने जा रही है मृतकों की सूची 31 नामो वाली