*सेंधवा* – भारत के प्रसिद्ध संत पद्म भूषण अलंकृत साकेत वासी , काठिया परिवाराचार्य , खोजी जी द्वाराचार्य , ब्रह्म पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 श्री नारायणदेवाचार्य जी महाराज के कृपा पात्र वर्तमान खोजी जी द्वाराचार्य पीठाधीश्वर श्री श्री 1008श्री राम रिछपालदास जी महाराज त्रिवेणी धाम राजेस्थान शनिवार को अपने भक्तों के बीच फाग उत्सव मनाने आएंगे ।
त्रिवेणी धाम शिष्य मंडल सेंधवा से मिली जानकारी के अनुसार संत श्री अपनी भक्त मंडली के साथ , सेंधवा शहर स्थित नारायणदास अस्पताल परिसर में सुबह 7 बजे अपनी कुटिया में सभी भक्तों को दर्शन , शुभाशीष प्रदान करेंगे । तत्पश्चात होली महापर्व अंतर्गत आयोजित फाग उत्सव में उपस्थित रहेंगे । इसके बाद महाराज श्री अपने भक्तों को आशीर्वचन कहेंगे । बाद में शहर में अपने अनुयायियों के यहाँ पदरावनी हेतु प्रस्थान करेंगे ।
*बड़ी संख्या में है अनुयायी , प्रत्येक वर्ष होता है फाग उत्सव*
गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष फाल्गुन महीने में त्रिवेणी धाम से आये संतो द्वारा फाग उत्सव का आयोजन किया जाता रहा है , वर्षो से चली आ रही परंपरा में संत श्री अपने भक्तों के साथ भक्तिमय फाग भजनों से आशीर्वाद प्रदान करते है । सेंधवा तथा आसपास के क्षेत्र की बात करे तो यहाँ त्रिवेणी धाम की संत परम्परा से दीक्षित बड़ी संख्या में अनुयायी है ,जो प्रत्येक वर्ष संतो की अगवानी हेतु पलक पावड़े बिछाए रहते है ।