महाराष्ट्रीयन ब्राह्मण समाज सेंधवा के 75 साल पूरे हो गए हैं अमृत महोत्सव तहत ये न ई परंपरा शुरू की गई है द्वारा गजानन महाराज प्रगट उत्सव मनाया गया जिसमें पहली बार सेंधवा में गजानन महारा ज की पालकी की निकाली ग ई राम मंदिर से निकलकर गजानन महाराज महाराष्ट्र मंदिर पहुची उसके बाद में गणेश हाल में समापन हुआ नगर पालिका अध्यक्ष बसंती बाई यादव जी ने पालकी का पूजन किया गजानन महाराज की पोथी का 21 अध्याय का वाचन किया गया सत्यनारायण भगवान पूजा की एंव महाराज जी की चरण पादुका का अभिषेक किया गया और प्रसाद वितरण किया गया सत्यनारायण की पूजा के यजमान अशोक भट्ट अभिलाषा भट्ट थे और चरण पादुका देने वाले यजमान द्वारा अभिषेक किया गया दीपक जोशी म्रुनालनी जोशी ने समाज को चरण पादुका भेट की महा प्रसाद के रूप में बेसन मिर्ची का ठैसा नुकती बाजरे की रोटी का भोग लगाया गया भट परिवार कीऔर से महाप्रसाद रखा गया समाज द्वारा महाराज जी का प्रगट उत्सव 75 वर्ष वा अमृत महोत्सव मना रहा है इस कार्यक्रम का संचालन मेधा ऐकडी ने किया अध्यक्ष वसंत उपासनी एडवोकेट मोरेश्वर देसाई एडवोकेट श्याम ऐकडी संतोष वैद्य दीपक उज्जैनकर मकंरद ओक प्रकाश जोशी नाशिक विजया आराधे मुंबई सदानंद ओक शिवानी ओक श्याम जोशी प्रदीप भट्ट योगेश उपासनी रितेश उपासनी सुधीर जोशी समीर दापोरकर गिरीश लोमटे प्रशांत जोशी किरण गोरे पंकज गोरे जितेंद्र जोशी प्रदीप भट्ट उदित भट्ट लोकेश काले जय जोशी चंद्रशेखर जोशी मनोज जोधपुर कर मुकुद इंदौर से पुष्पा जोशी उपासनी अरविंद जोशी आभार प्रदर्शन सचिव अंकिता ओक ने किया कार्यक्रम की पालकी का स्वागत आ भा ब्रा महा सनातन ईकाई ने कीया प्रदेश उपाध्यक्ष निशा शर्मा जानकारी मीडिया प्रभारी सुप्रिया वैध ने दी