नाम आरोपी:-
धारा:- 399,402 भादवि
01 रियाजुददीन पिता कमालुददीन मलिक उम्र 42 साल निवासी जब्बु का नाला थाना नागफनी मुरादाबाद उ. प्र. 02- मुशाहीद पिता सईद अख्तर कुरेशी उम्र 30 साल निवासी असालतपुरा थाना गलसईद मुरादाबाद (उ.प्र.) 03- वारीस पिता मकबूल सिद्दीकी हुसैन उम्र 52 वर्ष निवासी जब्बु का नाला थाना नागफनी मुरादाबाद उ.प्र. 04-रईस पिता मोहम्मद सईद जाति मियासाहब उम्र 25 वर्ष निवासी तरोला मुरादाबाद (उ.प्र.) 05- जिशान पिता मोहम्मद रासीद पठान उम्र 30 वर्ष निवासी चक्कर की मिलक थाना सिविल लाईन मुरादाबाद (उ.प्र.)
विवरण
दिनांक 07.01.2022 को रात्री में सेंधवा शहर पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना मिली की कुछ बदमाश नया बस स्टैण्ड स्थित एसबीआई बैंक की शटर तोडकर उसमे डकैती की योजना बना रहे हैं। मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही करते हुये सेंधवा शहर पुलिस द्वारा नया बस स्टैण्ड के पीछे नाले के पास से उपरोक्त पाँचों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लोहे की टामी, छेनी, हथौडी, कटर मशीन, टार्च, नगदी आदि सामाग्री जप्त कि जाकर आरोपियों के विरुध्द अपराध क्र.10/2022 धारा, 399,402 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।विवेचना के दौरान पूछताछ में उपरोक्त आरोपियों द्वारा दिनांक 05-01-2022 को भी सेंधवा में बैंक ऑफ इंडिया के पास से एक व्यक्ति का पीछा कर योजना बनाकर उसे साईकल से सामने से टक्कर मारकर उसकी जेब से 61000 रू चोरी कर लिये थे। उक्त घटना के संबंध में कियोस्क संचालक फरियादी ऐजाज पिता इरशाद शेख उम्र 49 साल निवासी मौलाना आजाद मार्ग। सेंधवा की रिपोर्ट पर थाना सेंधवा शहर पर अपराध क्रमांक 06/2022 धारा 379 भादवि का दर्ज होकर विवेचना में है। सदर प्रकरण में भी आरोपीयो को गिरफतार किया जाकर उनके कब्जे से नगदी कुल 50,000 रू एवं घटना दिनांक को पहने कपडे तथा घटना में प्रयुक्त एक सायकल लोटस होटल खरगोन से जप्त की गयी है।पुलिस की इस कार्यवाही में थाना सेंधवा शहर के उनि आरसी सोलंकी, उनि रोहीत पाटीदार, कार्या सउनि संजय पाटीदार, आर 373 नारायण पाटीदार, आर 591 निरज डांगरे, आर प्रकाश जमरे, आर मुकेश, चालक 41 अनील दवाने एवं थाना स्टाफ एवं सायबर सेल बडवानी के प्रआर 180 योगेश पाटील की विशेष भुमिका रही है। जानकारी पुलिस अधीक्षक जिला बडवानी द्वारा दी गई