खेतिया।
*गणेश विसर्जन के दौरान अचानक आई बाढ़ से फंसे लोगों को किया रेस्क्यू*
निर्माणाधीन खेतिया पार्टी मार्ग के किनारे ढालिया पर गणेश विसर्जन हेतु खेतिया के नागरिक पहुंचे थे जिनमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे गणेश विसर्जन के दौरान पहाड़ी क्षेत्र से बहने वाली नदी में अचानक पानी का बहाव तेज हो गया जिससे लगभग बाढ़ की स्थिति बनी जिससे दोनों किनारों पर लोग एकत्रित हो गए ,वही खेतिया से श्रीगणेश जी के विसर्जन हेतु पहुंचे विशाल परदेसी, विमलेश जयसवाल,राहुल उपासनी,अश्विन जायसवाल और उनके साथियों ने तेज बहाव के बीच दूसरे किनारे पर खड़े लोगों को एक दूसरे का सहारा लेते हुए एक रस्सी के सहारे दूसरे किनारे पर सुरक्षित पहुंचाया जिससे एक बड़ा हादसा आज टल गया है ।।
खेतिया से जितेंन्द्र सनेर