सेंधवा-नगर पालिका के फायर चालक, नपा उपाध्यक्ष छोटु चौधरी के बड़े भाई दिलीप चौधरी का मंगलवार सुबह 4 बजे हदयगति रुक जाने से निधन हो गया । उनके निधन पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओम सोनी, पूर्व केबिनेट मंत्री अंतरसिंह आर्य, मोहन जोशी, सुनील अग्रवाल, त्रिलोक मालवीया, संग्रामसिंग सिसोदिया, रोहित गर्ग, निलेश अग्रवाल, अनिल वाघ, मोनू मित्तल, बंटू आर्य, विवेक तिवारी ने शौक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की । उनकी अंत्येष्टि मंगलवार को मुक्तिधाम सेंधवा पर दोपहर 1 की गई । बड़ी संख्या में गणमान्य सम्मलित हुए ।