सेन्धवा कन्या शाला मे एसडीएम ने किया पर्यावरण दिवस पर वृषा रोपन
सेन्धवा ।
विश्वपर्यारण दिवस को लेकर क्षेत्र मे जगह जगह पेड पोधे लगाये गये ईसी बीच सेन्धवा के शिक्षक मनोज मराठे ने गणेश नर्सरी के सहयोग से व्दारा 21बडे पेड बड पिपल नीम व बिल्व पत्र के आक्सीजन प्लाट लगाने हेतुनिशुल्क भेट किये जीस मे कन्या शाला सेन्धवा पाच पेड चार से सात फिट के भेट किये जिन मे से एस डी एम तपस्या परिहार के हाथो बिल्व पत्र का पेड विश्वपर्यावरण दिवस को को लेकर पोधा रोपन किया ईस,अवसल पर मण्डल संयोजक पाटीदार वरिष्ठ व्याख्या प्रदुम्न रताऊजा मनोज मराठे सुनिल गुप्ता भूरेलाल भट्ट वंदना जोशी गायत्री गुप्ता गुलाब डुडवे ऊपस्थित थे ईस उवसर पर एसडिएम महोदय ने विध्याल मे लगे सेकडो बडे पेडो का अवलो करते हुवे विध्यालय के पुराने भवन का भी अवलोकन करते हूवे कन्याशाला कै सीएम राईज विध्यालय मे उन्नयन को लेकर प्रभारी प्रचार्य रताऊजा सर से चर्चा भी की