स्थानांतरण पर दीं विदाई

सेंधवा

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित खरगोन शाखा सेंधवा के शाखा प्रबंधक शंकरलाल वानखेड़े जी का स्थानांतरण शाखा धनोरा होने पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा सेंधवा की ओर से संजय शर्मा जी शाखा प्रबंधक ,जयंतीलाल चौहान जी पर्यवेक्षक अब्दुल राशीक मंसूरी, अंकित शर्मा, पवन शेटे,कुमारी स्वाति रोहिताश और शाखा स्टाफ एवं फील्ड स्टाफ फरीद शेख ,गजानंद मालवीय , राजेश यादव,अमित यादव ,महेंद्र चौधरी विपिन मंडलोई, राजेंद्र सोनी भानुदास उपासनी एवं उपस्थित सभी सहायक कर्मचारीयो द्वारा विदाई देकर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की गयी।