सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने अधिकारी ने दिखाई तत्परता

सतीश परिहार

अंजड-सोशलडिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए तहसीलदार राजेश कोचले ने बाइक पर निकल गए। इस बीच जहां भी कोई बिना मास्क के मिला, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की गई। तो वहीं फल और सब्जी की दुकानों के निर्धारीत स्थान को छोडकर अपने घर के बाहर फल और सब्जी बेचने वाले
लोगों को डांट भी लगाई और समझाया भी। शिक्षक की भांति कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों के बारे में बताया,बुधवार को नियमों का पालन कराने के तहसीलदार ने बाइक से नगर के सराफा बाजार,मेन रोड, राजपुर रोग सहित पूरे नगर का भ्रमण किया। इस दौरान तहसीलदार ने अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने तथा मास्क न पहनने वाले लोगों को जमकर फटकार लगाई। वहीं, बिना मास्क पहने हुए बच्चों को रोककर उन्हें मास्क की जरूरत और कोरोना वायरस के खतरे के बारे में अध्यापक की भांति समझाया। तहसीलदार ने थाना प्रभारी विनय आर्य व राजस्व विभाग के साथ
राजपुर रोड दौरान देखा कि बहुत से लोग बिना मास्क पहने ही सड़क पर मोटर साइकिल चला रहे हैं।उन्होंने राहगीरों को समझाईश भी दी की बीमारी इतनी खतरनाक है जब भी घर से बाहर निकलें, तो मास्क जरूर पहनें और ध्यान रखें कि अनावश्यक रूप से घर से बाहर बिल्कुल न निकलें। वहीं बिना मास्क के पाए गए 48 वाहन चालकों और दुकानदारों पर 4620 रुपये का जुर्माना लगाया गया। भ्रमण के दौरान तहसीलदार एवं उनके साथ पहुंचे थाना प्रभारी ने अनावश्यक रूप से बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों को उठक-बैठक भी लगवाई तथा कहा कि वे अपने आसपास के लोगों को भी बिना मास्क पहनने घर से न निकलने के लिए जागरूक करें।