सोनी समाज को अग्रसर करने हेतू बड़वानी जिले के सोनी समाज के अनेको पदाधिकारियों का चयन

सोनी समाज को अग्रसर करने हेतू बड़वानी जिले के सोनी समाज के कई पदाधिकारियों का चयन


बड़वानी।
सामाजिक विज्ञान मे सामाजिक
संरचना समाज में प्रतिरूपित सामाजिक व्यवस्थाओं का समुच्चय है जो व्यक्तियों के कार्यों से उत्पन्न और निर्धारक दोनों होती है। इसी तरह, माना जाता है कि समाज को विभिन्न कार्यों, अर्थों या उद्देश्यों के साथ संरचनात्मक रूप से संबंधित समूहों या भूमिकाओं के सेट में बांटा गया है।समाज मानव के विकास के लिए कार्य करता है। यह ऐसी संस्था है, जो मानव द्वारा निर्मित है और मानव ही इसके अंग है। यदि इस पृथ्वी में मानव जाति का अंश न रहे, तो समाज भी नहीं रहेगा। दोनों सदियों से एक-दूसरे में मिले हुए कार्य करते आ रहे इन्हीं क्रियाकलापों में सोनी समाज को अग्रसर करने हेतु राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर पर बड़वानी जिले के सोनी समाज के कहीं पदाधिकारी का चयन इस आधार पर किया गया कि वह अपनी योग्यता एवं क्षमता के हिसाब से समाज को नई ऊंचाइयों पर ले जाए इन्हीं सामाजिक उत्तरदायित्वों के निर्वहन हेतु अखिल भारतीय स्वर्णकार समाज विकास एवं शोध संस्थान द्वारा श्री स्वर्णकार एमके राजपूत जी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तुलसीराम सोनी राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष और श्रीमती दुर्गा देवी सोनी मध्य प्रदेश प्रदेशाध्यक्ष की अगुवाई में श्री राजकुमार सोनी बारा जिला अध्यक्ष की अनुशंसा पर श्री समीर कुमार सोनी प्रदेश सचिव मध्य प्रदेश ,श्री किरण जी सोनी प्रदेश महासचिव, श्री नटवर जी सोनी जिला संगठन सचिव बड़वानी, श्री अखिलेश कुमार सोनी जिला सचिव बड़वानी ,श्री कमल कुमार सोनी जिला से सचिव बड़वानी, श्री संजय कुमार सोनी जिला महासचिव बड़वानी ,श्री सुबोध चंद्र सोनी जिला उपाध्यक्ष बड़वानी ,श्री विनय कुमार सोनी प्रदेश कोषाध्यक्ष मध्य प्रदेश, श्री हर्षद कुमार सोनी जिला मीडिया प्रभारी बड़वानी, के पद पर मनोनीत किया गया सभी नवीन पदाधिकारी ने आभार व्यक्त किया