कौन बनेगा विधायक

समीक्षा से निकले सवाल

क्या कोई भी आकर जनता पर राज कर लेगा, क्या जनता नासमझ है ,कब तक ठगी जाएगी जनता, कब तक वोटर ठगा जाएगा, कुछ बड़े सवाल वर्तमान परिप्रेक्ष्य पर

विषय आगामी चुनाव-

क्या किसी के सरकारी नौकरी छोड़कर राजनीतिक महत्वकांशा लेकर मैदान में उतर जाने से वो विधायक बन सकता है ये बड़ा सवाल है,क्या किसी ने नोकरी छोड़ने के लिए प्रेरित किया या दबाव डाला या स्वतः की इच्छा रही,
1.स्वतः की इच्छा रही तो नोकरी को पूरी निष्ठा के साथ कर्तव्य के साथ निभाया या नही ये सवाल है,ओर अगर वो बराबर निभाया तो राजनीति में कैसे पहुच बना ली ये सवाल है
2.अगर नोकरी के साथ साथ राजनीति कर रहे थे तो पद के प्रति लापरवाही कहेंगे या निष्ठा ये सवाल है
3.अचानक राजनीति में आ गए किसी पार्टी से केन्डिडेड बन गए तो इतने सालों से झंडे बेनर उठाकर पार्टी को मजबूत बनाकर रखने वाले नींव के पत्थरों कार्यकर्ताओ कि उस आशा का क्या जो विधायक का चुनाव लड़ विधायक बनने की चाह रख रहे हो
4.एक धड़ा जिसकी राजनीतिक गलियारों में जनता में खासी पकड़ है जनता के बीच जानेमाने चेहरे है उनके साथ न होने का क्या असर होगा या नहीं ये बड़ा सवाल है
5.अगर नाराज लोग अभी से बाजार में मौजूद है तो विधायक बनना क्या आसान है
6.इलाके के ज्यादातर लोग जिसे जानते नही क्या उसे अपना चुन लेंगे ये बड़ा सवाल है
7.सरकार के अधिकारी होकर पद लालसा के लिए नोकरी छोड़ राजनीति में आ जाने वाला यहाँ से कोई और महत्वाकांक्षाओं के चलते इस पद को छोड़ देगा तो क्या होगा ये बड़ा सवाल है क्योकि जो नोकरी छोड़ सकता है वो राजनीति में भी बना ही रहेगा की नही ये भी बड़ा सवाल है
8.अभी तो टिकिट में नाम तय नही हुआ अभी से शक्ति प्रदर्शन करना ,अगर टिकिट न मिला तो,मिल गया और हार गए तो,जीते ओर पार्टी की सरकार न बनी तो कैसे जनसेवा होगी ये बड़ा सवाल है
9.क्या ऐसे व्यक्ति के साथ जो लोग मौजूद हैउनका जनाधार कितना मजबूत है क्या इसका अध्ययन उस शख्स ने किया जिसने नोकरी छोड़ राजनीति में आने का फैसला लिया
10.क्या जो लोग पूर्व से स्थापित है वो जब साथ नही है जो पहले से पार्टी के स्ट्रांग चहरे है उनके साथ नही होने पर चुनाव में जितने की सम्भावना कितनी है ये सब बडे सवाल है
11.पूर्व में सोशल मीडिया में जो लोग स्वघोषित विधायक है उनके समर्थक साथ देंगे,साथ दे देंगे और वोट नही देंगे या देंगे ये बड़ा सवाल है
12.राजनीति का कोई अनुभव नही ऐसे में क्या सीरफ़ नए चेहरे के नाम पर कोई जीत सकता है क्या ये बड़ा सवाल है
13.सामान्य वोटर्स का क्या जो आपको जानते ही नही क्या उनका वोट कोई मायने नहीं रखता अगर रखता है तो उनके बीच कौन सा विजन लेकर जाएंगे जो उन्हें लुभा पाएंगे, जो सामान्य वोटर्स बरसो से जिन दलों के नेताओ से जुड़े है उनको क्या आपके लिए नजरअंदाज करेंगे ये बड़ा सवाल है
13.सामान्य जनप्रतिनिधियों ओर कार्यकर्ताओ की नोकरी छोड़कर आने वाले के आयोजन में अनुपस्थिती से शक्ति की कमी साफ नजर आती है ऐसे में जितने की संभावना कितनी है बड़ा सवाल है
14.जिनकी सत्ता है उनके कामो को भुलाकर क्यो लोग सरकारी नोकरी छोड़ने वाले को पसन्द करेंगे कोई ठोस कारण नही है ये बड़ा सवाल है
कुल मिलाकर ये फैसला सही है या गलत साबित होगा ये देखने वाली बात होगी परन्तु अभी बाजार में राजनीति गर्म है रे बाबा