थाना शहर सेंधवा पुलिस ने 21 साल से फरार को पकड़ा

 

 *थाना सेंधवा शहर से 21 साल से फरार 10,000 रु के ईनामी बदमाश को ग्राम खाकरिया कलावड़ जिला राजकोट-गुजरात से किया गिरफतार ।*

*टीम द्वारा एक पूर्व भी सेंधवा ग्रामीण के 35 साल से लूट के 10,000 रु के फरार स्थाई वारंटी को भी चोपड़ा महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर भेजा जेल*

थानाः- सेंधवा शहर जिलाः-बड़वानी ।

*आरोपी का नामः-*
धर्मसिंह उर्फ धम्मा पिता वेस्ता तड़वी जाति भील उम्र 42 साल निवासी तालाब फल्या ग्राम मोरसिंग्या थाना सेंधवा ग्रामीण हाल मुकाम ग्राम खाकरिया कलावड़ जिला राजकोट गुजरात ।

आगामी विधानसभा चुनाव का दृष्टिगत रखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बडवानी श्री पुनीत गहलोद द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारी एवं एसडीओपी को थाने एवं अनुभाग में लंबित स्थाई वारंटियो की गिरफ्तारी हेतू अनुभाग स्तर पर एक टीम गठित कर अनुभाग के लंबित स्थाई वारंटियो की तलाश हेतू निर्देशित किया था।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बडवानी श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय बडवानी श्री मानसिंग ठाकुर एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय अनुभाग सेंधवा श्री कमलसिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना सेंधवा शहर थाना प्रभारी निरीक्षक सौरभ बाथम, सेंधवा ग्रामीण थाना प्रभारी निरीक्षक नाथूसिंह रंधावा, वरला थाना प्रभारी दिनेश सिंह कुशवाह तथा नागलवाड़ी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विजय रावत के नेतृत्व मे अनुभाग के थानों की सालो से फरार स्थाई वारंटियों की तलाश हेतू एक टीम गठित की गयी ।
गठित टीम द्वारा लंबित वारंटियो के संबंध में जानकारी प्राप्त कर थाना सेंधवा शहर पर दर्ज अपराध में माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 637/2002 धारा 379 भादवि में आरोपी धर्मसिंह पिता वेस्ता तड़वी निवासी तलाब फल्या मोरसिंग्या का प्रकरण में विगत 21 साल से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायलय द्वारा आरोपी धर्मसिंह का स्थाई वारंट जारी किया गया था।
श्रीमान पुलिस अधिक्षक महोदय बडवानी द्वारा स्थाई वारंटी धरमसिंह की गिरफ्तारी हेतू 10,000 रू की उद्घोषणा कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतू निर्देशित किया गया था जिसके तारतम्य में अनुभाग सेंधवा की टीम द्वारा वारंटी धर्मसिंह उर्फ धम्मा पिता वेस्ता तड़वी जाति भील उम्र 42 साल निवासी तालाब फल्या ग्राम मोरसिंग्या थाना सेंधवा ग्रामीण को ग्राम खाकरिया कलावड़ जिला राजकोट गुजरात से गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय पेश किया गया। आरोपी धर्मसिंह ने पूछताछ में बताया कि आज से करीबन 21-22 साल पहले सेंधवा से आरोपी ने पानी का मोटर पम्प चोरी किया था उसके बाद से आरोपी पेशी से बचने के लिए गुजरात काम करने के लिए भाग गया था।

*टीम में शामिलः-* उपनिरीक्षक राजीवसिंह औशाल, सुबेदार अलका वास्केल, सउनि संजय पाटीदार, सउनि अशोक यादव, आर.591 निरज डांगरे, प्रआर.180 योगेश पाटील साइबर सेल बड़वानी तथा समस्त अनुभाग सेंधवा स्टाफ का सहयोग रहा ।