राष्ट्रीय स्तर पर लहराया परचम

 

सेंधवा.. नगर की होनहार बालिका प्रिशिता रजत अग्रवाल यूसीमास अबेकस द्वारा आयोजित 22 वी नेशनल लेवल कॉम्पिटिशन मे जूनियर ग्रुप की चैंपियन बनी… जालन्धर (पंजाब) की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी मे आयोजित इस प्रतियोगिता मे देश के विभिन्न स्थानों के 4000 से अधिक छात्र शामिल हुए थे,अलग अलग ग्रुप मे होने वाली इस प्रतियोगिता मे मात्र आठ मिनट में गणित के 200 सवाल बिना कैलकुलेटर के हल करने थे, जिसमे सेंधवा से जूनियर ग्रुप मे प्रीशिता ने अपनी एकाग्रता का प्रदर्शन कर अधिकतम सवाल हल कर भव्य समारोह मे चैंपियन ट्राफी का पुरस्कार प्राप्त किया..चार माह पूर्व भी इंदौर में आयोजित यूसीमास स्टेट लेवल कॉम्पिटिशन मे भी प्रीशिता चैंपियन रही थी..अब मलेशिया मे होने वाली इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन मे भी सिलेक्शन हो गया, प्रीशिता की उपलब्धि पर परिवार के सदस्यों एवं नविता कानूनगो ने बधाई प्रेषित कर प्रसन्नता व्यक्त की