10 बंदूके लाखो की ब्राउन शुगर के साथ पंजाबी गैंग पकड़ी

दुर्गेश शर्मा की रिपोर्ट-

अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग पौने 5 लाख रुपए कीमत की 120 ग्राम ब्राउन शुगर ,कुल 10 हथियार  जिनमें 2 पिस्टल ,1 नग रिवाल्वर,7  देसी घी2 बोर कट्टे समेत एक कार जप्त की,
थाना नांगलवाड़ी पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 3 से अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर और हथियार के सौदागरों को किया गिरफ्तार पकड़े गए अपराधियों ने पेटीएम से लिया था ₹300000 का लोन, पूरा परिवार अवैध रूप से ड्रग्स के साथ-साथ अवैध हथियारों का हाईवे पर करता था कारोबार, पंजाब की गैंग का बड़वानी जिले के हाईवे पर पुलिस ने किया अवैध कारोबार का पर्दा फास, 51 वर्षीय जसवंत सिंह अमृतसर ,51 वर्षीय राजविंदर कोर अमृतसर,25 वर्षीय  अर्शदीप सिंह अमृतसर,24 वर्षीय हर सिमरन दीप सिंह अमृतसर इन चारों अपराधी पंजाब को गिरफ्तार किया पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने किया खुलासा मामले में कार्रवाई करने वाले पुलिस टीम को पुरस्कार करने की घोषणा, पकड़े गए अपराधियों का पर्व का रिकॉर्ड भी कंगाल ने में जुटी पुलिस मामले में और भी खुलासा होने की संभावना, फिलहाल जानकारी के मुताबिक हाईवे पर निकलने वाले वाहनों के ड्राइवर को बेचते थे अवैध रूप से नशे का सामान ओर हथियार , बड़वानी जिले में ड्रग्स की है अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई ,

पढ़े विस्तार से-
*अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर बड़वानी पुलिस की गिरफ्त में*

*आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए बड़वानी पुलिस की हाईवे पर पंजाब की 04 लोगो की गैंग पर अवैध रूप से रखे 10 आर्म्स और 120 ग्राम ब्राउन शुगर ड्रग्स पर की गई जप्ती की बड़ी कार्यवाही।*

     *1.पंजाब की गैंग एबी रोड हाईवे पर ट्रक ड्राइवरो को अवैध रूप से ब्राउन शुगर 3000-4000 प्रति ग्राम मैं बेचता था।*

     *2.पंजाब के अमृतसर के चंदनके की गैंग 10 दिन पहले ही ड्रग्स का शुरू किया कारोबार बड़वानी पुलिस के हत्थे चढ़ा।*

     *3.मादक पदार्थ और अवैध हथियार खरीदने के लिए आरोपी ने पेटियम से 3,00,000 का लिया थालोन ।*

     *4.पूरा परिवार अवैध रूप से ड्रग्स के साथ साथ अवैध हथियार का हाईवे पर करता था सौदा।*

     *5. थाना नागलवाड़ी पुलिस ने दबिश देकर अवैध रूप सेरखी 120 ग्राम  ब्राउन शुगर ड्रग्स जिसका* *अंतरराष्ट्रीयकीमत लगभग480000और लगभग 156000 के अवैध पिस्टल,कारतूस और देसी कट्टे जप्त किए।*
*6.आरोपीगण अपनी ह्युन्डाई वरना कार व मोटरसाईकल से हायवे पर करते थे अवैध मादक पदार्थ व हथियारो का कारोबार*

     *7.सभी 04 आरोपी से कुल मश्रुका 12,69,000 रुपए का जप्त किया गया।*

आरोपी-
*1.जसवंतसिंह पिता वेदप्रकाशसिंह रंधावा जाति जाट सिख उम्र 51 वर्ष निवासी ग्राम- चेन्दनके   थाना मेहता जिला अमृतसर (पंजाब)*

            *2. राजविन्दर कौर पति जसवंतसिंह  रंधावा जाति जाट सिख उम्र 51 वर्ष निवासी ग्राम-चेन्दनके थाना मेहता जिला अमृतसर (पंजाब)*

*3.अर्शदीपसिंह पिता जसवंतसिंह  रंधावा जाति जाट सिख उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम-चेन्दनके थाना मेहता जिला अमृतसर (पंजाब)*

       *4.हरसिमरनदिप सिंह पिता जसवंतसिंह  रंधावा जाति जाट सिख उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम-चेन्दनके थाना मेहता जिला अमृतसर (पंजाब)*

*अपराधी का पूर्व रिकॉर्ड के बारे में संबंधित थाने से पता किया जा रहा है।*

*जप्त की गई सामग्री*
*1.-120 ग्राम ब्राऊन शुगर किमती 480000 रुपये*,

*2.-03 मोबाईल किमती 80000 रुपये*,
*3.-तीन इलेक्ट्रानिक तोल काटे सेल वाले किमती 6000 रुपये,*

*4.-एक हुंडाई वर्ना कार PB-02-AY-6853  किमती 500000 रुपये*,

       *5.-नगदी 7000 रुपये,   कुल किमती 10,73,000*

       6.-02 नग पिस्टल किमती 50,000, 01 नग रिवाल्वर किमती 25,000, 07 नग देशी 12 बोर कट्टे
किमती 70,000 व 05 नग जिन्दा कारतुस किमती 1000 रूपये व एक बजाज पल्सरबाईकक्रं.PB-02-CF-4498 किमती करीबन 50,000 रूपये कुल किमती1,96,000 रूपये*

*कुल जब्त मशरूका कीमती 12 लाख 69 हजार रुपये*

*संक्षिप्त विवरण*

आगामी विधान सभा चुनाव को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध आग्नेय अस्त्र हथियार बिक्री को जड़ से नष्ट करने के लिए बड़वानी जिले के समस्त थाना प्रभारी एवं एस.डी.ओ.पी. को अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध हथियार, आर्म्स क्रय-विक्रय करने वाले अपराधियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया है । नागलवाडी थाना प्रभारी विजय रावत ने पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मानसिंह ठाकुर एवं एस.डी.ओ.पी. सेंधवा कमलसिंह चौहान के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध हथियार खरीदी बिक्री करने वालो के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु थाना नागलवाडी पर एक टीम गठित की थी । टीम ने अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय किया तो पुलिस टीम को विश्वसनीय मूखबीर से सूचना प्राप्त हुई की पंजाब के कुछ अवैध मादक पदार्थ व हथियार तस्कर बडवानी जिले मे इन्दौर तरफ से बेचने के लिये आने वाले है  जो अमृत ढाबे के पास बने ढाबे के पास मादक पदार्थ व हथियारो की एक बडी डिल होने वाली है यदि पुलिस टीम व्दारा घेराबंदी की जावे तो मादक पदार्थ व हथियारो की एक बडी खेप पकडी जा सकती है, उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराया जाकर थाना प्रभारी विजय रावत अपनी टीम लेकर मुखबिर के बताए अनुसार एबी रोड अमृत ढाबे के पास वाले ढाबे अपनी उपस्थिती छुपाते हुये पहुचे जहां पर मूखबीर बताये नंबर की सफेद रंग की ह्युण्डाई कार क्रं. PB-02-AY-6853  आते हुए दिखी कार मे दो व्यक्ति व एक महिला बैठ कर आ रहे थे। कार की घेराबंदी कर उन्है पकडा व नाम पता पूछते उन्होने अपना नाम 1. जसवंतसिंह पिता वेदप्रकाशसिंह रंधावा जाति जाट सिख उम्र 51 वर्ष निवासी ग्राम- चेन्दनके थाना मेहता जिला अमृतसर (पंजाब), 2. राजविन्दर कौर पति जसवंतसिंह  रंधावा जाति जाट सिख उम्र 51 वर्ष निवासी ग्राम- चेन्दनके थाना मेहता जिला अमृतसर (पंजाब), 3. अर्शदीपसिंह पिता जसवंतसिंह  रंधावा जाति जाट सिख उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम- चेन्दनके थाना मेहता जिला अमृतसर (पंजाब) के रहने वाले बताये जिनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 120 ग्राम ब्राऊन शुगर किमती 480000 रुपये, 03 मोबाईल किमती 80000 रुपये, तीन इलेक्ट्रानिक तोल काटे सेल वाले किमती 6000 रुपये, एक हुंडाई वरना कार किमती 50,0000 रुपये,  नगदी 7000 रुपये, रखे मिले पूछताछ में आरोपीगण ने अवैध मादक पदार्थ कहाँ से लेकर आये है इस संबंध मे पुछताछ की जा रही है। आरोपीगण का कृत्य एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दंडनीय होने से आरोपीगण के कब्जे से 120 ग्राम ब्राऊन शुगर किमती 480000 रुपये, 03 मोबाईल किमती 80000 रुपये, तीन इलेक्ट्रानिक तोल काटे सेल वाले किमती 6000 रुपये, एक हुंडाई वर्ना कार किमती 50,0000 रुपये,  नगदी 7000 रुपये, जप्त कर आरोपीगण को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर थाना नागलवाडी पर आरोपी जसवंतसिंह, राजविन्दर कौर, अर्शदिपसिंह के विरूध्द धारा-8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । व मुखबीर द्वारा सुचना प्राप्त हुई की जो आरोपी पुलिस ने पकडे है उन्ही का एक लड़का हरसिमरनदिप अपनी बजाज पल्सर मोटरसाईकल क्रं. PB-02-CF-4498  से अवैध हथियार लेकर आया है। जो मुखबीर सुचना पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए नागलवाडी पुलिस द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर अमृत ढाबे के पास वाले ढाबे की घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकडा जिसका नाम पता पुछते उसने अपना नाम हरसिमरनदिप सिंह पिता जसवंतसिंह  रंधावा जाति जाट सिख उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम- चेन्दनके थाना मेहता जिला अमृतसर (पंजाब) का होना बताया जिनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से कुल 10 फायर आर्म्स जिसमे 02 नग पिस्टल किमती 50,000, 01 नग रिवाल्वर किमती 25,000, 07 नग देशी 12 बोर कट्टे किमती 70,000 व 05 नग जिन्दा कारतुस किमती 1000 रूपये किमती करीबन 1,56,000 व एक बजाज पल्सर बाईक क्रं.PB-02-CF-4498 किमती करीबन 50,000 रूपये कुल किमती 2,06,000 रूपेय की रखे मिले पूछताछ में आरोपी ने अवैध हथियार कहाँ से लेकर आये है इस संबंध मे पुछताछ की जा रही है। आरोपी का कृत्य आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय होने से आरोपी के कब्जे से कुल 10 फायर आर्म्स व जिन्दा कारतुस जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर थाना नागलवाडी पर आरोपी हरसिमरनदिप के विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

*विशेष भुमिकाः-*
थाना प्रभारी नागलवाडी उनि विजय रावत, थाना प्रभारी जुलवानिया आर.के. लौवंशी, चौकी प्रभारी औझर उनि लखनसिंह बघेल, चौकी प्रभारी बालसमुद सउनि जीवन चांदोरे, प्र.आर.49 संदीप परमार, प्र.आर.369 चालक प्रेमसिंह बघेल, आर. 544 जालमसिंह, आर. 259 भुरेसिंह, म.प्र.आर. 68 सावित्री आर. 427 विपुल रावत, आर. 436 दिलीप, आर.612 प्रवीण यादव, आर. 164 संदीप पाटीदार, आर. 616 सुमेरसिंह जामोद, सउनि आशीष शर्मा, आर. 22 अरविन्द्र, म.सै.130 अवंतिका सै. 44 रमजान खान, का सराहनीय योगदान रहा।

            एसपी श्री पुनीत गेहलोद ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।