थाना वरला पुलिस की अवैध मादक पदार्थ गंजे विरुद्ध की बड़ी कार्रवाई

मोहसिन मंसूरी की रिपोर्ट-
,थाना वरला पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा के विरुद्ध कार्यवाही कर खेत से गांजा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया,थाना वाला पुलिस द्वारा आरोपी के खेत से 75 किलो हर गांजे के पौधे कीमत 7,50,000/- किये जप्त,अपराध क्रमांक 314 / 23 धारा :- 8 / 20 एनडीपीएस
एक्ट के तहत हुई कार्यवाही,गिरफ्तार आरोपी:-भायसिंग पिता खजान चौहान जाति बारेला उम्र 55 वर्ष निवासी चौहान फलिया खट्टी को गिरफ्तार किया,जप्त मश्रुका:-
हरे गांजे के पौधे 03 बण्डल वजनी 75 किलो कुल किमती 7,50,000 रुपये है ,
घटना का संक्षिप्त विवरण-
आगामी विधानसभा चुनाव का दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय बडवानी पुनीत गेहलोद द्वारा अवैध गतिविधियो जुआ, सट्टा, अवैध शराब, अवैध गौवंश, अवैध हथियारो, मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। इसी तारतम्य में दिनांक 30.08.2023 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि भायसिंग पिता खजान चौहान जाति बारेला उम्र 55 वर्ष निवासी चौहान फलिया खट्टी जिला बडवानी ने अपने कब्जे के खेत में कपास व तुवर की फसल के बीच में गांजे की फसल लगा रखी हैं। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय पुनीत गेहलोद, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बडवानी मानसिह ठाकुर के निर्देश के पालन में तथा श्रीमान एस. डी. ओ. पी. महोदय अनुभाग सेंधवा कमलसिंह चौहान एवं निरीक्षक दिनेश सिह कुशवाह थाना वरला के मार्गदर्शन में दिनांक 30.08.2023 को वरला पुलिस द्वारा ग्राम खट्टी में भायसिंग पिता खजान चौहान जाति बारेला उम्र 55 वर्ष निवासी चौहान फलिया खट्टी के खेत से सर्चंग के दौरान काफी मात्रा में गांजे के कुल 235 पौधे किमती 7,50,000 रुपये जप्त किये गये तथा खेत मालिक भायसिंग पिता खजान चौहान जाति बारेला उम्र 55 वर्ष निवासी चौहान फलिया खट्टी को गिरफ्तार किया। आरोपी से पुछताछ की जा रही हैं।
कार्यवाही में विशेष भूमिका-
थाना प्रभारी वाला दिनेश सिंह कुशवाह, सउनि मेहताबसिह चौहान, सउनि बलिराम पाटीदार, सउनि मनीष सोलंकी, प्र आर 703 गजेंद्र यादव, प्र आर 242 राकेश बाघल, प्र आर 126 रविंद्र मंडलोई, आर 607 अरविंद पाटीदार, आरआर, 633 राहुल पाटीदार, एआर 631 धर्मेंद्र वर्मा , आर 191 बलिराम अचले, आर. 655 आत्माराम निगोले, आर. 79 अशोक , आर. 145 भैरुसिह सितोले, आर 486 मनोज बघेल, म आर 673 रेखा पाण्डे की भूमिका सराहनीय रही।
पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोद द्वारा टीम को पुरस्कृत किया जाएगा l