233 लोगों की मौत होने की खबर 900 से ज्यादा लोग घायल

ब्लड देने के लिए उमड़ी भीड़

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार (2 जून) शाम बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. ये हादसा तब हुआ, जब मालगाड़ी, कोरोमंडल एक्सप्रेस और हावड़ा एक्सप्रेस तीन ट्रेनों की टक्कर हुई. हादसे में अब तक 233 लोगों की मौत होने की खबर है. 900 से ज्यादा लोग घायल हैं. पीड़ितों की मदद के लिए मौके पर पहुंचे राहत बचाव कार्य तेजी से चलाए जा रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि यह ट्रेन हादसा साल 2004 के बाद दुनिया में हुआ सबसे बड़ा ट्रेन हादसा है.

दुनिया की सबसे बड़ी ट्रेन दुर्घटना श्रीलंका में हुई थी. यहां 26 दिसंबर 2004 को ‘ओसियन क्वीन एक्सप्रेस’ में सवार करीब 1700 लोगों की मौत हो गई थी. हादसे की वजह से सुनामी, जिसके चलते पूरी की पूरी ट्रेन सुनामी की तेज लहरों में विलीन हो गई थी. इस हादसे की वजह से कई लोगों के घर बेघर कई अनाथ हो गए थे. घटना के बाद से मुख्यमंत्री नवीन पटनायक कई बड़े नेता रेल मंत्री आला अधिकारी सैकड़ो की तादाद में मदद करने वाले लोग घटनास्थल पर पहुंचे वही बालासर रेल हादसे के बाद घायलों के लिए खून की कमी होने पर जैसे ही लोगों को पता चला अस्पताल में ब्लड डोनेट करने वालों का तांता लग गया फिलहाल घटनास्थल पर रेस्क्यू कार्य जारी है बोगियों को काटकर देखा जा रहा है कि कहीं कोई फंसा तो नहीं है जो लोग वहां मौजूद है उन्हें वहां से निकालकर घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है रात भर से यह रेस्क्यू कार्य जारी है प्रधानमंत्री समेत देश के कई बड़ी हस्तियों ने घटना पर दुख व्यक्त किया है