भीषण रेल हादसा 50 की मौत 350 से अधिक घायल

देश में बड़ा रेल हादसा ,तीन ट्रेनें आपस में टकराई ,साल का सबसे बड़ा हादसा ,प्रधानमंत्री ने जताया हादसे पर दुख ,ओडिशा के बालासोर में ट्रेन का बड़ा हादसा हो गया ,पटरी से उतरी बोगियां,फ़सी कई जिंदगी ,हादसे में लगभग 50 लोगों के मौत की खबर, तीन ट्रेनें टकराई, घटना के बाद जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी,ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास एक भीषण रेल हादसा हो गया बहनागा स्टेशन के समीप कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाडी टकरा गईं जानकारी के अनुसार हादसे में अब तक 50 लोगों की मौत बात सामने आ रही है वही 350 से अधिक लोग घायल बताई जा रहे हैं हादसे के बाद लगातार घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है रेल मंत्रालय द्वारा हादसे में मृतक और घायलों को मुआवजा देने देने की घोषणा की गई है हादसा इतना भीषण था कि ट्रेन के कई डब्बे एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख व्यक्त किया है, घटना के बाद से अफरा-तफरी का माहौल मच गया घटनास्थल पर कई रेस्क्यू दल एनडीआरएफ एसडीआरएफ़ ,जिला प्रशासन और रेलवे विभाग के अधिकारी बड़ी संख्या में पहुंचे, घटना के बाद कई ट्रेनों को रद्द ओर डायवर्ट किया गया है

*लोगों की मदद के लिए ओडिशा सरकार, दक्षिण पूर्व रेलवे के साथ समन्वय कर रही है। आपातकालीन नियंत्रण कक्ष को तुरंत 033- 22143526/22535185 नंबर के साथ सक्रिय कर दिया गया है: ओडिशा ट्रेन दुर्घटना पर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी*