अंडमान व निकोबार द्वीप समूह के स्वराज द्वीप ओर पोर्ट ब्लेयर में रहने वाले आदिवासी भाई-बहनों के बीच पहुँचे राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी

अंडमान व निकोबार द्वीप समूह के स्वराज द्वीप ओर पोर्ट ब्लेयर में रहने वाले आदिवासी भाई-बहनों के बीच पहुँचे राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी।।

राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने अजा/अजजा कल्याण संबंधी संसदीय समिति अंतर्गत तीन दिवसीय दक्षिण भारत के पोर्ट ब्लेयर में अध्ययन यात्रा की।।

*बड़वानी:-*
राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने अजा/अजजा कल्याण संबंधी संसदीय समिति अंतर्गत तीन दिवसीय दक्षिण भारत के अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह केंद्रशासित प्रदेश की राजधानी पोर्ट ब्लेयर में अध्ययन यात्रा की।।

सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने बताया कि इस तीन दिवसीय यात्रा के दौरान पोर्ट ब्लेयर में निवासरत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति भाइयों एवं बहनों के जीवन यापन, रहन-सहन और उनके व्यवसाय पर राज्य सरकार उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ समिती के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने बैठक कर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र जी मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की अजा/अजजा के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन शत प्रतिशत लाभ हितग्राहियों को देने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए । साथ ही आदिवासी उपयोजना की राशि का उपयोग सही कार्यों में करने एवं स्थानीय बजट में 3 गुना बढ़ोतरी करने के निर्देश भी समिति की ओर से दिए गए।
स्थानीय प्रशासन इस पर विशेष ध्यान देकर आदिवासियों का भला करने हेतु समिति की ओर से निर्देश दिए गए।।
सांसद डॉ. सोलंकी ने बताया कि यहाँ निवास करने वाले हमारे जनजातीय भाई-बहनों का मुख्य व्यवसाय मछली, नारियल, फल- फ्रूट्स परन्तु पूर्व में आवागमन के अभाव में व्यापार-व्यवसाय में कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था जबकि आज नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में एयरपोर्ट एवं बन्दरगाहो के उन्नयन से आवागमन सुगम एवं सरल हुआ है। जिससे उनके यहाँ पर उत्पादित सामग्री का निर्यात आसानी से होने से पर्याप्त लाभ प्राप्त हो रहा है जिससे उनके जीवन मे आमूल-चूल परिवर्तन हो रहे है।

राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने बताया कि अंडमान व निकोबार के आदिवासी समुदाय का हर हाल में विकास करना हमारी सरकार का लक्ष्य है, और जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल तक पहुचाने में सरकार कोई कसर नही छोड़ रही है।।