श्रावण मास में अद्भुत सोम प्रदोष योग

कैसे प्राप्त करे शिव कृपा
🪷☘️🪷☘️🪷☘️🪷
* दिनांक 25 जुलाई 2022 सोमवार को सोम प्रदोष का विशेष योग है*
🪷☘️🪷☘️🪷☘️🪷
*अलग-अलग वारो में आने वाली प्रदोष का अलग अलग महत्व होता है। एवं लौकिक कामनाओं की पूर्ति के लिए और महादेव की प्रसन्नता के लिए प्रदोष व्रत एवं पूजन किसी वरदान से कम नहीं है ।प्रदोष के व्रत एवं पूजन के प्रभाव से रोग,दुख ,ग्रह- दोष आदि सभी दूर होते हैं ।जीवन में सुख-समृद्धि ,धन-संपत्ति प्राप्त होती है ।सोम प्रदोष पर प्रदोष काल में भगवान शिव जी के पूजन ,अभिषेक ,स्तुति- पाठ आदि का विशेष महत्व है ।श्रावण के पवित्र माह में सोम प्रदोष का योग महादेव के वरदान से कम नहीं है ।*

*सोम प्रदोष पूजन मुहूर्त — दोप.3:52 मिनट से शाम 7:11 मिनट तक है*
🪷☘️🪷☘️🪷☘️🪷
*अपने गली,मोहल्ले ,गांव ,कस्बे,शहर के योग्य विद्वान ब्राह्मणों द्वारा प्रदोष काल में भगवान शंकर का रुद्राभिषेक – गाय के दूध, गन्ने के रस ,पंचामृत , ईत्र मिश्रित जल से अवश्य करवाएं। साथ ही शिव महिम्न स्तोत्र, शिव मानस पूजा, रुद्राष्टक, दारिद्र्य दहन शिव स्तोत्र, शिव तांडव स्तोत्र का पाठ भी करवाएं।और ब्राह्मण देवता को दक्षिणा ,सफेद वस्त्र एवं चांदी का सिक्का भी भेंट करें। साथ ही साथ स्वयं भी अपने गुरु मंत्र, इष्टमंत्र का जाप करें ।अभिषेक आप मंदिरों में भी करवा सकते हैं एवम अपने घरों पर भी करवा सकते हैं।*
🪷☘️🪷☘️🪷☘️🪷
*सोम प्रदोष के पुण्य पर्व पर शिव मंदिर में सवा 2 किलो चावल ,एक चांदी का सिक्का ,सफेद वस्त्र, श्रीफल एवं दक्षिणा चढ़ाकर भी महादेव का आशीर्वाद ले सकते हैं*
🪷☘️🪷☘️🪷☘️🪷
*सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति के लिए किसी योग्य विद्वान ब्राम्हण के दिशा निर्देशन में कल से प्रदोष व्रत भी प्रारंभ कर सकते हैं ।*
*🪷☘️🪷☘️🪷☘️🪷
*एक लोटा जल में दो चम्मच साबुत चावल डालकर भगवान शिवजी को अर्पण करें एवं बिल्वपत्र चढ़ाएं।और महादेव का शुभ आशीर्वाद प्राप्त करें*
🪷☘️🪷☘️🪷☘️🪷
*हर हर महादेव*
*पंडित कपिल शर्मा (काशी)*
*9826072374*
🪷☘️🪷☘️🪷☘️🪷