शिखरधाम पर शीघ्र सड़क निर्माण हो मांग

सेंधवा।
नागलवाड़ी शिखर धाम स्थित भिलट देव मंदिर के पहुंच मार्ग निर्माण की घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा लगभग साढे 11 वर्ष पुर्व की गई थी लेकिन आज तक यह घोषणा मुर्त रूप नही ले सकी है। सीएम हेल्पलाईन पर शिकायत दर्ज करवाने के बाद अधीक्षण यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मंडल इंदौर द्वारा 24 फरवरी 2018 को 369ण्85 लाख का प्राक्कलन तकनीकी स्वीकृति के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बड़वानी को भेजा गया था। 4 वर्ष व्यतीत होने के बाद भी इसकी प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान नही की जाकर मुख्यमंत्री की घोषणा की धज्जिया उड़ाई जा रही है।
सामाजिक कार्यकर्ता बी.एल. जैन ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री को ई-मेल द्वारा पत्र भेजकर पुनः शिकायत कर पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ करने की मांग की है। उन्होने पत्र मे लिखा है कि जन-जन की आस्था के केन्द्र भिलट देव मंदिर पर जनता ने दान राशि एकत्रित कर 10 करोड़ रूपये की लागत का भव्य मंदिर बना दिया है। नागपंचमी मेले के अवसर पर 4 से 5 लाख एवं प्रतिदिन 2 से 5 हजार श्रध्दालु यहां दर्शन को आते है। शिखर धाम घुमावदार पहाड़ी पर स्थित है जहां वर्तमान में कच्चा रोड़ बना हुआ है। कच्चे रोड़ पर चलते हुए अनेको बार यहां दुर्घटनाऐं हुई है जिसमें गत 6 से 7 वर्षो में 50 से अधिक दुर्घटनाओं में 9 लोगो की मृत्यु हुई है एवं सैकड़ो लोग घायल हो चुके है। बावजुद इसके शासन एवं प्रशासन असंवेदनशील बना हुआ है। यहां न तो सीमेंट कॉक्रीट की सड़क बनाई जा रही है ना ही साईड मे रेलिंग लगाई जा रही है, जिससे बार-बार दुर्घटनाऐं घटित होती है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान दि. 29.10.2010 को वनवासी यात्रा के दौरान भीलटदेव मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे तब उन्होने शिखरधाम के लिए सीमेंटीकृत मार्ग एवं बगीचे को सुंदर बनाने की घोषणा की थी लेकिन इस घोषणा को अधिकारियों ने लाल फिताशाही के बस्ते में बांधकर पटक दिया। श्री जैन द्वारा इस मुद्दे को लेकर दि. 04.04.2017 को मुख्यमंत्री को विस्तृत शिकायत दर्ज की गई जिसे सी.एम. मॉनिट सी क्रमांक 09 पर पंजीबध्द कर लिया गया। उसके पश्चात् लोक निर्माण विभाग सक्रिय हुआ उन्होने दि. 05.08.2017 एवं दि. 05.12.2017 एवं दि. 09.01.2018 को प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग तक पत्र व्यवहार के बाद कहा गया कि यह कार्य ग्रामीण एवं पंचायत विभाग द्वारा किया जाना था तत्पश्चात् दि. 04.08.2018 को कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बड़वानी द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बड़वानी को 3 कि.मी. सड़क निर्माण के प्राक्कलन तैयार कर अधीक्षण यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मंडल इंदौर की तकनीकी स्वीकृति सहित रूपये 369ण्85 लाख के प्रस्ताव राज्य आयोजना मद से प्रशासकीय स्वीकृति हेतु प्रेषित किए गए। लेकिन 4 वर्ष के बाद भी इसकी प्रशासकीय एवं वितीय स्वीकृती प्रदान नही की गई। आपने बताया की प्रदेश के तात्कालिन मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने भी नागलवाड़ी आगमन पर दि 26.02.2019 को इस सड़क के निर्माण की घोषणा की थी जिस पर भी प्रशासकीय अधिकारियों ने कोई ध्यान नही दिया। इस मामले मे श्री जैन ने पुनः मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि प्रदेश में जब आपकी घोषणाओं का इस तरह हश्र हो रहा है तो आम आदमी अपनी पीड़ा कहां और कैसे व्यक्त करेगा ? दो-दो मुख्यमंत्रियों की घोषणाओं को अधिकारियों ने नजरअंदाज कर दिया। श्री जैन ने इस मामले मे आज जिले के प्रभारी मंत्री हरदीपसिंह डंग एवं सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल, सुमेरसिंह सोलंकी सहित प्रदेश के मुख्य सचिव, कमिश्नर इंदौर संभाग, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को भी ज्ञापन की प्रतियां ई-मेल से प्रेेषित कर शिखर धाम स्थित सड़क निर्माण का कार्य स्वीकृत कर कार्य प्रारंभ करवाने का अनुरोध किया हैै।
संलंग्न:- भिलटदेव मंदिर का फोटो प्रकाशनार्थ।