डीजे नही बजेगा प्रशासन का समर्थन समाजजनों द्वारा

दिनांक 29.04.2022 को थाना सेंधवा शहर में भ्रमण के दौरान श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक खरगोन रेंज खरगोन , पुलिस अधीक्षक बडवानी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बडवानी के द्वारा आगामी त्यौहार परशुराम जंयती व ईद के त्यौहार को भाईचारे एवं सोहार्द्रपुर्ण बाताबरण से मनाये जाने हेतु थाना सेंधवा शहर पर परशुराम जयंती जुलुस के आयोजक एवं हिन्दु समुदाय के प्रमुख व मुस्लिम समुदाय के प्रमुख 05-05 वरिष्ठ जनो के साथ मिटींग ली गई जिसमें आगामी त्यौहारों के संबंध में चर्चा कर डीजे पर प्रतिबंध होने के संबंध में बताया गया । हिन्दु समुदाय के परशपुराम जयंती के जुलुस आयोजक श्री बद्री प्रसाद शर्मा द्वारा बताया की दिनांक 03.05.22 को जुलुस में स्वेच्छा से डीजे नहीं बजाने की बात कही तथा आयोजक द्वारा जुलुस मार्ग को छोटा करके सीधा निकालने की एक नई पहल कि जाकर सभी धर्म समुदाय से अपील किये कि कोई भी धार्मीक जुलुस , चल समारोह पर डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाने पर समर्थन किया , नये जुलुस मार्ग का निरीक्षण पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय खरगोन रेंज खरगोन एवं पुलिस अधीक्षक महोदय बड़वानी के द्वारा किया जाकर आयोजक श्री बद्री प्रसाद शर्मा द्वारा कि गई पहल एवं प्रशासन द्वारा जारी आदेश का पालन कर आम नागरिक को धार्मीक जुलुस में डीजे नहीं बजाने के संबंध में मेसेज देने पर प्रसन्न होकर इनाम देने की घोषणा कि गई तथा दोनो समुदाय से आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण मनाये जाने हेतु अपील कि गई ।