सेंधवा में जारी रहेगी जलापूर्ति सुचारू अधिकारियों ने लिया जायजा

ग्रीष्म ऋतु में नगर में जल संकट नही आने देंगे । जलप्रदाय की टीम सतत निगरानी रखे हुए है । रेलावती डेम से फिल्टर प्लांट तक पानी का प्रतिदिन अपडेट लिया जा रहा है । उक्त बात नवागत सीएमओ पाटीदार ने रेलावती डेम के निरीक्षण के दौरान व्यक्त किये ।
नपा से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रीष्म ऋतु में जल संकट नही आवे इस लिए नपा ने रेलावती डेम से आरक्षित पानी का दो बार छुड़वाया । किंतु किसानों द्वारा नदी से मोटर लगाकर पानि का दोहन करने पर दो बार डीपी से बिजली कनेक्शन कटवाने के बाबजूद मोटरे लगी है जो नपा के लिए चिंता का कारण है । इस वजह से नपा अध्यक्ष बसन्ति बाई यादव ने पेयजल संकट नही पड़े इस लिए इसे गम्भीरता से लिया है सीएमओ पाटीदार ने आज रेलावती डेम व फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया । इस दौरान नपा सहायक यंत्री राजेश मिश्र व विशाल जोशी साथ मे थे । पाटीदार ने कहा कि हमारे पास पर्याप्त पानी है मानसून समय पर आ गया तो कोई चिंता की बात नही रहेगी । फिर भी हम पेयजल को लेकर गम्भीर है हमारी टीम रेलावती डेम, गोई नदी व मेहड़गाव डेम व फिल्टर प्लांट पर सतत निगरानी रखे है । जलपदाय में नपा को भारी खर्च करना पड़ता है किंतु जनता द्वारा जलकर भरने में विशेष रुचि नही रहती है । अब समय पर जलकर नही भरा जाता है तो कनेक्शन काटने की कार्यवाही की जावेगी ।