घटना को लेकर डॉक्टर्स में रोष

पिछले दिनों राजस्थान के दौसा जिले में महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्चना शर्मा द्वारा एक प्रसूति के दौरान हुई प्रसूता की मौत के बाद परिजनों के दबाव व स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा लगाई गई गलत धाराओं से आहत होकर आत्महत्या की, इस घटना के विरोध में आज सीनियर सेंधवा डॉक्टर्स एसोसिएशन ने श्रीमान एसडीएम महोदय को ज्ञापन सौंपा तथा स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा लगाई गई धाराओं का विरोध किया। एसोसिएशन द्वारा केंद्र सरकार , राज्य सरकार (मध्य प्रदेश ) व स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से यह प्रार्थना भी की गई कि इस तरह के घटना की पुनरावृत्ति ना हो व भविष्य में कोई भी हॉस्पिटल ,नर्सिंग होम व डॉक्टर के क्लीनिक पर परिजनों का इस तरह से दबाव ना बने वह पुलिस द्वारा कोई गलत धाराएं न लगाई जाएं ।इस संबंध में कड़े से कड़े कानून बनाए जाएं। इस अवसर पर सीनियर सेंधवा डॉक्टर्स एसोसिएशन की ओर से डॉ श्रीष दूबे, डॉ एम के जैन,डॉ मयंक शर्मा , डॉ अजय गुप्ता, डॉ सागर सराफ, डॉ पीयूष झंवर, डॉ अश्विन जैन, डॉ सुमित अग्रवाल, डॉ मनीष वाडिले आदि उपस्थित थे ।।