शिव डोले के पूर्व नपा ने पकड़े मवेशी

नगर पालिका ने नगर में घूम रहे खुले जानवर को पकड़ कर बडगांव की गोशाला में छोड़ा । शांति समिति की बैठक में भी कई बार मुद्दा उठाया गया था।
नपा से प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार को नपा द्वारा नगर में खुले रूप से घूम रहे जानवर को पकड़ कर उन्हे गोशाला में छोड़ दिया है । शनिवार को की गई कार्यवाही में 8 जानवरो को नगर से पकड़ कर गोशाला में छोड़ा है । सड़को पर खुले रूप से जानवर घूमने की आए दिन शिकायत मिलने व जानवरो की वजह से भी दुर्घटना बड़ रही थी । वही 4 सितंबर को नगर से शिव डोला निकलने वाला है जिसको मध्य नजर रखते हुए नपा द्वारा कार्यवाही की गई ।