5 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन

नगरीय क्षेत्रों में व्यवसाय एवम् श्रम कार्य के लिए आने वालों के लिए मुख्यमंत्री की पहल पर नवीन बस स्टेंड पर दीनदयाल रसोई योजना प्रारंभ कर 5 रूपये में भरपेट भोजन की योजना नपा ने प्रारंभ की । मुख्यमंत्री के सीधे प्रसारण को देखने के पश्चात रसोई का शुभारंभ पर नगर पालिका अध्यक्ष ने भी भोजन कर भोजन की क्वालिटी का भी निरीक्षण किया ।
नपा से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह 10 बजे नये बस स्टेंड पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के पट्टे वितरित व दीनदयाल रसोई योजना का वन क्लिक से शुभारंभ आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया । कार्यक्रम के पश्चात नगर पालिका अध्यक्ष बसंतीबाई यादव, उपाध्यक्ष मोहन जोशी, मंडल अध्यक्ष राहुल पवार, वार्ड पार्षद ललिता शर्मा ने भारत माता पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन कर दीनदयाल रसोई योजना का रिबन काट कर योजना का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष यादव ने कहा की बड़ी संख्या में ग्रामीण व्यवसाय व श्रम कार्य के लिए नगर में आते है इसे में उन्हें भोजन पानी की परेशानी होती है साथ ही नगर में बहुत से ऐसे परिवार है जिन्हे बहुत दिक्तो का सामना करना पड़ता है । इसे में मुख्यमंत्री चौहान के निर्देश पर नपा ने आज से दीनदयाल रसोई योजना प्रारंभ की गई है जिसमे 5 रूपये में भोजन दिया जायेगा । इन 5 रूपये में 5 रोटी, चावल 150 ग्राम, दाल 150 ग्राम, व एक सब्जी दि जावेगी । यह योजना गरीब वर्ग के लिए एक सार्थक पहल के रूप में देखा जा रहा है । इस दौरान अतिथियों ने चालू हुई रसोई में 5 रूपये का टोकन लेकर भोजन कर भोजन की क्वालिटी व स्वाद भी लिया । नपा अध्यक्ष यादव ने भोजन करने वालो को भोजन भी परोसा साथ ही संचालक को कहा की आपने भोजन स्वादिष्ट व इसी तरह क्वालिटी को बनाए रखे । *नहीं वितरित हो पाए पट्टे*
कार्यक्रम के अंतर्गत भूमिहीन को आवासी पट्टे का भी वितरण होना था । किंतु पट्टे की कार्यवाही पूर्ण नहीं होने से पट्टे बन नहीं पाने से उनका वितरण नहीं किया गया। आगामी समय पर पट्टे का वितरण किया जायेगा ।
कार्यक्रम में प्रवक्ता सुनील अग्रवाल, बद्रीप्रसाद शर्मा, पार्षद लक्ष्मी शर्मा, ज्योत्सना अग्रवाल, शकील मंसूरी, कालू सांवले, अखिलेश पवार, छोटू चौधरी, गणेश राठौड़, प्रकाश निकुम, सचिन शर्मा, निलेश यादव, विक्की वर्मा, कांता देवी यादव, गोपाल भंवरे सुनील शर्मा, शकील चंदेजा, सीएमओ दयानंद पाटीदार, मधु चौधरी, सचिन आलूने, संतोष वर्मा उपस्थित थे।