नगर पालिका परिषद शनिवार को मनाएगी नगर गौरव दिवस इस अवसर पर अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का किया जावेगा आयोजन । बनाई जावेगी विशाल रंगोली ।
नपा से प्राप्त जानकारी के अनुसार मप्र शासन के निर्देश अनुसार नगर के गौरव वाले दिन पर नगर गौरव दिवस के रूप में बनाये जाने निर्देश के अनुसार 19 फरवरी शिवाजी जयन्ती व नवीन नपा कार्यालय भवन जो नगर बड़ी धरोहर के लोकार्पण का दिनांक होने से इस दिन नगर गौरव दिवस के रूप में बनाये जाने का निर्णय लिया गया है । इस अवसर पर नपा कार्यालय भवन को रंगविरंगी विद्युत सज्जा से सजाया जाकर शनिवार को अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन मंडी प्रांगण किया जा रहा है जिसमें आमंत्रित कविगण
सत्तनारायन सत्तन – राष्ट्रीय कवि – इंदौर, अशोक भाटी – हास्य -व्यंग्यकार – उज्जैन, शालिनी सरगम – श्रृंगार रस – नई दिल्ली, दिनेश देशी घी – हास्य – शाजापुर, प्रियंका राय -वीर रस – बनारस , डॉ. शैलेंद्र चौकड़े – निमाड़ी हास्य – सनावद, सूत्रधार कुमार सम्भव – गीतकार – खरगोन रहेंगे । इस अवसर शिवाजी जयंती पर किला अंदर ही विशाल रंगोली बनाई जावेगी । रंगोली ग्रीनिज बुक में रिकॉर्ड दर्ज राहुल स्वामी द्वारा बनाई जावेगी ।
Prev Post
Next Post