बांबे-आगरा नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार फार्च्यून कार ने मारी टक्कर,क्षतिग्रस्त वाहनों को लाया गया थानें
जुलवानिया के एबी रोड बाईपास पर बुधवार शाम आइसर सर्विस सेंटर के सामने ओवर टेक कर रहा वाहन खड़े वाहन में जा घुसा इस दौरान गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई गनीमत रही कि किसी भी यात्रियों को चोट नहीं आई,बुधवार को एबी रोड पर महाराष्ट्र की तूफान वाहन सड़क के किनारे खड़ा हुआ था इसी दौरान ठिकरी से महाराष्ट्र की ओर जा रही फॉर्च्यूनर गाड़ी ने ओवरटेक करने के चलते तूफान गाड़ी में टकराते हुए आगे की ओर निकल गया इस दौरान फॉर्च्यूनर गाड़ी एवं तूफान गाड़ी दोनों छतिग्रस्त हो गई गर्मा गर्मी के माहौल के चलते पुलिस कर्मचारी ने घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों वाहनों को थाने पर लेकर आए हैं, समाचार लिखे जाने तक थाने में मामला पंजीबद्ध नहीं हुआ था।