सौपा ज्ञापन रखी मांग

*क्रांतिकारी संत सेवालाल महाराज की जयंती पर शासकीय अवकाश की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन*

पानसेमल से अमृत ईशी की रिपोर्ट।

पानसेमल बंजारा समाज जनों ने अनुविभागीय कार्यलय पहुच मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा। ज्ञापन के माध्यम से आनेवाली 15 फरवरी को होने वाले संत सेवालाल जयंती पर मुख्यमंत्री से शासकीय अवकाश की मांग की है। समाजजनों ने जानकारी में बताया की संत सेवालाल जयन्ती पर महाराष्ट्र,केरल कर्नाटक,आंध्रप्रदेश इन राज्यों में शासकीय अवकाश रहता है, उसी को दृष्टिगत रखते हुए बंजारा समाज जनों ने मध्यप्रदेश में भी शासकीय अवकाश घोषित किए जाने हेतु आज एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देते समय बंजारा समाज के युवा एवं वरिष्ठ समाजजन उपस्थित रहे।