कलेक्टर ने सेंधवा पहुंचकर ऑक्सीजन संयंत्र का करवाया ट्रायल रन, बेड पर ऑक्सीजन नहीं मिलने पर टेक्नीशियन का और अच्छा प्रशिक्षण करवाने का दिया आदेश

सेंधवा

कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने रविवार को सिविल अस्पताल सेंधवा पहुंचकर 500 लीटर प्रति मिनिट क्षमता का स्थापित ऑक्सीजन संयंत्र का ट्रायल रन अपने समक्ष करवाया. इस दौरान बेड पर ऑक्सीजन नहीं पहुंचने पर उन्होंने टेक्नीशियन का प्रशिक्षण और अच्छा कराने का निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिया है। साथ ही मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बताया कि मंगलवार को जिला चिकित्सालय में टेक्नीशियन एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ-साथ राजस्व विभाग के अधिकारी भी ट्रायल रन के दौरान उपस्थित रहेंगे जिससे सभी कर्मचारी, अधिकारी इस कार्य में पारंगत हो सके। जिससे आवश्यकता पड़ने पर संयंत्र का संचालन कुशलता से हो सके.
ज्ञातव्य है कि जिला चिकित्सालय बड़वानी एवं सिविल अस्पताल सेंधवा में ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किया गया है। जिसका सतत ट्रायल रन लेकर संयंत्र की कार्यकुशलता एवं कर्मचारियों के संचालन की स्थिति का आकलन किया जा रहा है। इसके तहत ही कलेक्टर ने रविवार को सिविल अस्पताल सेंधवा पहुंचकर अपने समक्ष ट्रायल रन करवाया था।
इस दौरान कलेक्टर के साथ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ श्री ऋतुराज सिंह, एसडीएम सेंधवा डॉक्टर शालिनी श्रीवास्तव , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनीता सिंगारे, सीबीएमओ डॉक्टर ओंकारसिंह कनेल, तहसीलदार श्री मनीष पांडे सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।