जिले की पहली नगर पालिका में सम्पूर्ण वेक्सिनेशन होने पर नगर की जनता द्वारा प्रशानिक अधिकारियों का व बीएलओ का स्वागत कर आतिशबाजी कर पुष्प माला से स्वागत किया ।
वेक्सिनेशन के महाभियान के तहत सेंधवा नगर पालिका क्षेत्र में 100% वेक्सिनेशन होने पर नगर की जनता ने जश्न मनाते हुए श्रीराम चौक पर शाम 7 बजे आतिशबाजी कर एसडीएम, bmo, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, तहसीलदार, थाना प्रभारी का पुष्पमाला के साथ स्वागत किया साथ ही नगर पालिका द्वारा डियूटी पर लगाये बीएलओ का भी स्वागत किया । इस मौके पर नपा उपाध्यक्ष छोटु चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के आव्हान पर नगर में सयुक्त प्रयास से हम बड़ी उपलब्धि हासिल की है आज पूरा नगर की जनता को प्रथम डोज लग चुका है । भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने प्रशानिक अधिकारियो का आभार नगर की ओर से व्यक्त करतें हुए कहा कि वेक्सीन लग जाने से कोरोना का खतरा गया नही है हमें मास्क लगा कर रहना है शोशल डिस्टेंज का भी पालन करना है । मुख्य नपा अधिकारी ने बताया कि नगर में कुल टिके लगने 42308 थे जिसमें 39874 को वेक्सीन लगी जिसमे 455 मृत 1421 लोग का प्यारन 558 शेष जिसमे बीमारी व लगना नही चाहते है यह आंकड़ा सर्वे अनुसार है ।
एसडीएम तपस्या परिहार ने कहा कि पूरी टीम ने मेहनत की है आज नगर ने अपना लक्ष्य प्राप्त किया है इसमें नपा के कर्मचारियों व स्वस्थ टीम का सहरानीय योगदान रहा है । bmo डॉ ने कहा कि नगर में 100 प्रतिशत वेक्सीन हो गया है अब पूरे ब्लाक को करने का काम चल रहा है जिसे हम जल्द पूरा कर लेंगे । इस अवसर पर गिरधारी गोयल, राजेश मिश्रा, भिका मंडे, शरद सोनी, नत्थू काका, प्रदीप नाइक, रोहित गर्ग, विवेक तिवारी उपस्थित थे ।
Prev Post