फूड ट्रक को वैक्सीनेशन वैन बनाकर शासन को सौंपा

बड़वानी 25 अगस्त : बड़वानी जिले के सेंधवा में युवा व्यवसाई ने अपने फास्ट फूड का व्यवसाय कोरोना काल में बाधित होने के उपरांत  प्रयुक्त होने वाले फूड ट्रक को आज वैक्सीनेशन महा अभियान के दौरान वैक्सीनेशन वैन बनाकर प्रशासन को सौंप दिया।

आज सेंधवा की एसडीएम श्रीमती तपस्या परिहार ने राजस्व, नगरपालिका तथा स्वास्थ्य अमले की उपस्थिति में सर्व सुविधा युक्त वैक्सीनेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें वैक्सीन रखने के लिए स्थान, 3 नर्स और डाटा एंट्री ऑपरेटर के बैठने के लिए जगह,  और वैक्सीनेशन कराने वाले व्यक्ति के लिए भी पर्याप्त स्थान हैं।

यह वैन वैक्सीन महा अभियान तथा इसके बाद लगातार चलने वाले वैक्सीनेशन कार्य के लिए शहरी व ग्रामीण अंचलों में डोर टू डोर जाएगी। वैक्सीन कराने वाले व्यक्ति को घर बैठे ही यह सुविधा प्राप्त हो जाएगी।

यह वाहन प्रशासन को प्रदान करने वाले सेंधवा के युवा व्यवसाई अमित राजपाल ने बताया कि उन्होंने महाराष्ट्र के नासिक में फास्ट फ़ूड का चलित फूड ट्रक आरम्भ किया था लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इसे बंद करना पड़ा। हाल ही में उन्हें कोरोना को लेकर किए गए कार्यों को लेकर जिला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने कोरोना वारियर के रूप में सम्मानित कर डोर टू डोर वैक्सीनेशन वैन के लिए प्रोत्साहित किया था। उन्होंने कहा कि कई बार नागरिक वैक्सीनेशन सेंटर नहीं आ पाते हैं, इसलिए उन्होंने अपने फूड ट्रक को वैक्सीनेशन वेन में बदलकर प्रशासन को सौंप दिया।

सेंधवा की एसडीएम तपस्या परिहार ने बताया कि आज पहले ही दिन इस वैक्सीनेशन वैन के माध्यम से करीब 220 लोगों ने वैक्सीन लगवाया है और यह प्रयोग काफी सफल रहा है।

बड़वानी जिले में वैक्सीन महा अभियान में प्रदान किए गए प्रथम दिन के 30,000 वैक्सीनेशन के लक्ष्य के विरुद्ध आज प्रथम दिन 299 केंद्रों के माध्यम से लोगों को लक्ष्य से अधिक  वैक्सीन लगाई गई । बड़वानी जिले में महा अभियान का आरंभ प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग ने किया। उन्होंने आज 50000 वैक्सीन लगाने वाली ए एन एम वंदना वाजपई को भी सम्मानित किया।