अग्रवाल समाज का कोरोना काल के बाद पहली बार फेस टू फेस परिचय सम्मेलन का आयोजन महाराष्ट्र के पाचोरा शहर में आयोजित किया जा रहा है । इस सम्बंध में पाचोरा अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों ने सेंधवा अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों से परिचय सम्मेलन को लेकर बैठक की जिसमे सेंधवा अग्रवाल समाज भी सम्मलित होकर विवाह योग्य लड़का लड़की की प्रविष्टि देगा । उक्त जानकारी समाज के सुनील अग्रवाल व हेमंत गर्ग ने देते हुए बताया कि बुधवार को प्रातः 10 बजे सत्यनारायण मंदिर पर समाज के पदाधिकारियों के साथ पाचोरा के समाज पदाधिकारी से परिचय सम्मेलन के सम्बंध में बैठक ली गई जिसमें पाचोरा के समाज अध्यक्ष मोहन अग्रवाल ने बताया कि कोरोना काल मे भी समाज के वर्चुअल परिचय सम्मेलन आयोजित किये गए थे । किंतु वो परिणाम नही आये जो आने चाहिए थे । चूंकि अब कोरोना का प्रभाव कम होने व समाज अधिकांश बंधुओं का वेक्सीनेश हो चुका है इसके लिए 12 सितंबर को एक दिवसीय युवक युवती का परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है । इस परिचय सम्मेलन में उन्ह प्रत्याशी को भी सम्मलित किया है जिन्होंने कोरोना में पति या पत्नी को खोया है वे अपना जीवनसाथी का चयन इस परिचय सम्मेलन के माध्यम से कर सकते है । इसके अतिरिक्त उच्च शिक्षित, निम्न शिक्षित, दिव्यांग, विदुर व विधवा भी सम्मलित हो सकते है । सम्मेलन में नाम मात्र की 100 रुपये प्रवेश इंट्री रखी गई है । फोटो लगा बॉयोडाटा देना होगा । सम्मेलन में कोई औपचारिकता नही होगी । कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना होगा । अध्यक्ष के साथ समाज सचिव सीताराम अग्रवाल व राजेश पटवारी साथ मे थे । सेंधवा अग्रवाल समाज के अध्यक्ष कैलाश एरन ने कहा कि सेंधवा अग्रवाल समाज पाचोरा समाज के साथ यह कार्यक्रम सफल बनाते हुए हमारे यहां के विवाह योग्य युवक युवतियों की प्रवेष्टि भी देंगे वही समाज के बन्धु भी सम्मेलन में शिरकत करेंगे । पाचोरा समाज से पधारे पदाधिकारियों ने महाराजा अग्रसेन जी प्रतिमा पर जाकर मत्था टेका । इस अवसर पर राधेश्याम मंगल, गोपाल तायल, गिरधारी गोयल, सुनील अग्रवाल, हेमंत गर्ग, विक्की खंडेलवाल, राजेन्द्र नरेडी, मनोहर मित्तल उपस्थित थे ।