विधायक ग्यारसीलाल रावत पर एफआईआर दर्ज देर रात तक थाने पर चला हंगामा

सेंधवा विधायक ग्यारसी लाल रावत पर वरला थारे पर बीती रात मामला दर्ज हुआ मामला वन परी क्षेत्र से जा रहे ट्रैक्टर को लेकर हुए विवाद के बाद वन विभाग के एक अधिकारी द्वारा दर्ज कराया गया शाम से ही विधायक तथा उनके सहयोगी थाने पर जमा हुए तथा देर रात मामला दर्ज हुआ , वन परिक्षेत्र अधिकारी इन्देश अचाले ने थाने पर दिया आवेदन जिसके आधार पर हुआ मामला दर्ज f.i.r. में एक 1 कर्मी के घायल होने का भी जिक्र, पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल बड़वानी का कहना है कि फ़िलहाल विधायक सेंधवा ग्यारसी लाल रावत पर विभिन्न धाराओं के तहत एफ आई आर दर्ज की गई है वहीं विधायक की ओर से भी एक आवेदन दिया गया है जिसमें जांच की जा रही है संबंधित मामले को लेकर के बड़वानी लाइव के पास एक ऑडियो सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंचा है जिसमें गाली गलौज की बात साफ नजर आ रही है ऑडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हुआ है थाने पर देर रात तक हुए हंगामे के बाद f.i.r. होने पर अब मामला निश्चित ही गर्मा जाएगा, पुलिस अधीक्षक के मुताबिक अभी तक कोई गिरफ्तारी नहींंं हुई है

 

आवेदन पर से प्रकरण में विधायक ग्यारसीलाल रावत एवं मुकेश डबर के विरुद्ध अपराध 183,166,225, 294, 353,379,414, 34 भादवि व धारा 04/21 म. प्र. गौण खनिज अधि व धारा 260 म.प्र. वन अधि. 1927 की कायमी कर विवेचना में लिया गया। नोट सीसीसीटीएन केस में म. प्र. गौण खनिज अधि की धारा 04/21 व म.प्र. वन अधि. 1927 की धारा 26छ नहीं होने से पृथक से जोड़ा गया।