नगर में बीते दिनों अचानक से बढ़ती मृत्यु दर से मुक्तिधाम में दाह संस्कार के सेट कम पड़ने से नपा अध्यक्ष ने तीन नये सेट बनाने के निर्देश सीएमओ को दिए । सीएमओ एवं उपयंत्री ने किया मुक्तिधाम का निरीक्षण ।
नगर पालिका से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिनों में नगर में मृत्यु दर में बढ़ोतरी आने से मुक्तिधाम में दाह संस्कार के सेट कम पड़ गए थे जहाँ पर कुछ अंत्येष्टि नीचे खुली जमीन पर होने से भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव को इसकी जानकारी देकर तीन से चार नये सेट बनाने के सुझाव दिया । इस पर नपा अध्यक्ष द्वारा सीएमओ कैलाश वैष्णव, उपयंत्री सचिन अलुने के साथ भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल के साथ मुक्तिधाम का निरीक्षण कर वस्तु स्थिति जानकर तीन सेट बनाने के निर्देश दिये । सीएमओ वैष्णव ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विगत दिनों नगर में मृत्यु ज्यादा हुई है व मुक्तिधाम में पांच शव के दाह संस्कार के सेट बने हुए है । निरीक्षण के दौरान तीन दाह संस्कार सेट के अतिरिक्त खुली जमीन जिसपर सीमेंट कॉन्क्रेट हुआ है पर हुआ है । विगत दिनों नगर में मृत्यु दर बढ़ने से यह स्थिति निर्मित हुई है । उपयंत्री सचिन अलुने को निर्देशित किया है कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए तीन दाह संस्कार के सेट बनाये जाने का प्रकरण बनाकर सेट का निर्माण किया जावे । इसके अतिरिक्त मुक्तिधाम में सेनेटाइज कई भी व्यवस्था की जाए जो दाह संस्कार में आये लोगो को जाने के दौरान सेनेटाइज किया जावे ।
Prev Post
Next Post