महाशिवरात्रि पावन महोत्सव का षष्टम दिवस रुकमणी विवाह के साथ

संत श्री बाबा उदय नाथ जी के सानिध्य में चैनपुरा स्थित श्री हाटकेश्वर परमार्थ सेवा संस्थान नर्मदा सेवा आश्रम के तत्वाधान में षष्टम दिवस की कथा में श्री नीलकंठ जी महाराज द्वारा आज श्री कृष्ण भगवान जी की लीलाओं का वर्णन एवं राजा कंस का वध और रुक्मणी विवाह का वर्णन किया गया इसी के साथ आज शिव महापुराण कथा का भी शुभारंभ श्री विपिन कृष्ण कांडपाल जी के मुखारविंद से क्षेत्र की जनता ने रसपान किया इसी उपलक्ष पर क्षेत्र के पूर्व गृहमंत्री एवं वर्तमान विधायक श्रीमान बाला बच्चन जी एवं रमेश चौहान जी अखिलेश जी पटेल एवं श्री दीपक जी शर्मा विभाग कार्यवाह खरगोन
श्री सुरेंद्र जी मंडलोई विभाग धर्म जागरण प्रमुख श्री संतोष जी बघेल विभाग शारीरिक प्रमुख श्री राजेश जी गुप्ता जिला कार्यवाह बड़वानी अखिलेश साहू संजय जी जयसवाल बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष माया जी पटेल का भी श्रीमद् भागवत कथा में आगमन हुआ