ब्रेकिंग
बड़वानी – 2 युवकों की तालाब में डूबने से मौत , खेतिया के समीप ग्राम भड़गौंन तालाब में डूबने से हुआ हादसा , 22 वर्षीय गजानंद राठौड़ और 23 वर्षीय सावंत पंवार का मिला शव , गणेश विसर्जन करने के दौरान हुआ था हादसा , कल दोपहर हादसे के बाद से खेतिया पुलिस ओर रेस्क्यू टीम द्वारा रात भर की गई युवकों की तलाश , आज निकले दोनो युवकों के शव , खेतिया थाना क्षेत्र की घटना ।
हेमन्त गर्ग