अंजड-अंजड में प्रतिवर्ष गणेश चतुर्थी से सफेद सोने के महुर्त होना शुरू हो जाते है,रविवार इस सिजन की कपास खरिदी का बडवानी रोड स्थित माँ कालका इंड्स्ट्रीज में जिनिंग का मुहूर्त कार्यक्रम संपन्न हुआ। हालांकि फिलहाल बारिश के चलते कम कपास की आवक हुई है, जिसमें पंडित द्वारा पुजापाठ करवाने के बाद संचालक राम अग्रवाल के द्वारा 3051 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से कपास खरीदी का शुभारंभ किया।माँ कालका इंडस्ट्रीज में पूजा अर्चना के साथ में कपास का मुहूर्त किया गया। इस दौरान जिनिंग संचालक भानु अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल ने बताया कि 3051 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से मुहूर्त किया गया,प्रतिवर्ष गणेश चतुर्थी से जिनींगों में महुर्त होना शुरू हो जाते है,
इस अवसर पर कैलाश अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, नितिन जिंदल, अतुल जिंदल सहित अन्य कपास व्यावसाई मौजूद रहे।