खेतिया
भारत गंदगी छोडो अभियान के अंतर्गत नगर परिषद खेतिया द्वारा आज दिनांक 21/08/2020 को नगर परिषद खेतिया के समस्त सफाई संरक्षको को कोरोना संक्रमण के समय आपनी जान जोखिम मे डालकर नगर मे विशेष साफ सफाई अभियान चलाया जिसके लिये उन्हें एवंम कार्यालय के कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र प्रदाता किया गया इस अवसर पर CMO श्री ईश्वर महाले ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 मे नगर परिषदो मे मध्यप्रदेश मे नगर परिषद खेतिया का 14 वाँ नंबर तथा सम्पूर्ण भारत मे वेस्ट झोन मे 51 वाँ नंबर आने पर सभी को बधाईयाँ दि तथा सफलता का श्रेय सभी कर्मचारियों, नगर के नागरिकों तथा निकाय के समस्त पदाधिकारियों, तथा पार्षदगणों को दिया तथा आगामी समय मे स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 मे भी बेहतर प्रदर्शन करेगें ऐसी अपेक्षा की ,कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी अशोक शिन्दे ने किया इस अवसर पर नगर परिषद खेतिया के समस्त अधिकारी, कर्मचारी तथा सफाई संरक्षक उपस्थित थे।
राजेश नाहर