पूर्व मंत्री कलेक्टर ने जताया हर्ष नगर पालिका में खुशी का माहौल

सेंधवा

नम्बर वन बनने पर नपा में हर्ष बनाते हुए नपा अध्यक्ष बसन्तिबाई यादव ने सहयोगी अधिकारी व कर्मचारियों का स्वागत करते हुए कहा कि आपके अर्थक प्रयास से ही यह सम्भव हुआ है में सभी को बधाई देतु ह् नपा उपाध्यक्ष छोटु चौधरी ने भी सभी का स्वागत करते हुए कहा कि अब हमपर ओर जिम्मेदारी आ गई है कि हमे एक नम्बर बने रहने के लिए आगे भी इसी तरह प्रयास करते रहना होगा।
स्वच्छता मिशन में नम्बर एक पर आना चोनोतिपूर्ण था जिसे हमने अधिकारी व कर्मचारियों के बल पर स्वीकार कर हम यह जंग जीत गए । इसके लिए मै अपने अधिकारियों, कर्मचारियो व पार्षदगण के साथ नगर की जनता का भी आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने हमें भरपूर सहयोग प्रदान किया । यह नगर के लिए गौरव की बात है उक्त कथन नपा अध्यक्ष बसन्तिबाई यादव ने स्वच्छता मिशन में प्रदेश में एक नम्बर पर आने पर व्यक्त किये।
स्वच्छता मिशन 2020 की सर्वे रिपोर्ट में पचास हजार से एक लाख की आबादी वाले शहरों में सेंधवा नपा प्रदेश में प्रथम व भारत में 16 वे स्थान पर रहने पर नपा कार्यालय व नगर में हर्षोल्लास का वातावरण निर्मित हो गया है ।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी मधु चौधरी ने बताया कि नगर को स्वच्छता के साथ साथ हमने सौन्दर्यकरण पर भी विशेष ध्यान दिया जिसमें मौसम चौराहे पर वर्टिकल गार्डन लगा कर रोशनी की फोर्ड गार्डन में रोशनी, दिवालो पर चित्रकारिता कर कालेज ग्राउंड पर पेवल्स लगाकर नगर को सुंदर बनाया गया । ट्रेचिंग ग्राउंड होने से वाहनों से सारा कचरा नगर से एकत्रित कर ट्रेचिंग ग्राउंड पर डलने से नगर में कचरे के अड्डे समाप्त हो गए । नगर पालिका अभी ओडीएफ प्लस प्लस होकर स्टार रैंकिंग के लिए आवेदन दिया हुआ है ।
भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने कहा कि यह नगर के लिए गौरव की बात है जिस शहर को तत्कालीन कलेक्टर ने जिले का सबसे गन्दा शहर बताया था अब यह शहर प्रदेश का सबसे स्वच्छ शहर का तमका मिला है ।सीएमओ मधु चौधरी* ने कहा यह हमारे लिए बहुत ही चुनोतियो पूर्ण रहा । एक स्कूल में बच्चों ने मुझसे सवाल किया था कि लगातार स्वच्छता में इंदौर प्रथम स्थान पर आने के बाद अब चौका लगाने वाला है आप क्या करोगे । जब मैने कहा कि हम भी आखरी गेंद पर छक्का लगाएंगे ओर वह छक्का लग गया । हम नम्बर एक हो गए ।
*नपा अध्यक्ष बसन्तिबाई यादव* ने कहा कि यह नगर के लिए गौरव की बात है इसमें सबका प्रयास रहा है जनता का भी हमें पूरा सहयोग मिला है इसका पूरा श्रेय जनता को देती हूं उन्हें बधाई देती हूं
नपा के पास साधन
16 कचरा कलेक्ट वाहन
2 जेसीबी
2 डंपर
1 ट्रेचिंग ग्राउंड
3 ट्रेक्टर ट्राली
1 लिप्त वाहन
1 चलित शौचालय
नगर में 12 हजार डस्टबीन का वितरण
दुकानदार के लिए बड़ी 200 डस्टबीन का वितरण किया गया ।
घर घर कचरा एकत्रित किया जाता है
पूर्व मंत्री अंतरसिंह आर्य ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए नपा अध्यक्ष बसन्तिबाई यादव सीएमओ मधु चौधरी सहित कर्मचारियो व जनता को बधाई दी है । आपने कहा यह उपलब्धि सेंधवा के लिए गौरव की बात है ।