जितनी धर्म मे सादगी उतनी ही अबकी बार त्यौहार में भी

खेतिया

राजेश नाहर

पर्युषण महापर्व शासन के दिशा निर्देश अनुसार सादगी पूर्ण तरीके से खेतिया के जैन समुदाय द्वारा मनाया जा रहा है ।जैन समुदाय का महापर्व पर्युषण प्रारंभ है जिसके साथ निरंतर धार्मिक गतिविधियां समाज के धार्मिक स्थल मंदिरजी व स्थानक भवन में संपन्न होती है जो फ़िलहाल स्थगित सी ही है,कोरोना संक्रमण काल के चलते स्थानक भवन में चतुर्मास हेतु विराजित आचार्य
, *श्री रामलालजी म.सा.* की आज्ञानुवर्तिनी शासन दीपिका पुज्य महासतियाजी
श्री सुयशा श्रीजी म.सा. सुवास श्रीजी म.सा.,सुपदम श्रीजी म.सा., सुदक्षा श्रीजी म.सा., उपस्थिति के बाद भी धार्मिक क्रियाएं स्थगित करने का निर्णय लेकर सभी संघ के साथियों को घर पर ही धार्मिक आराधना करने की अपील की गई है , जिसका पालन सभी धर्मावलंबियों द्वारा किया जा रहा है उक्त जानकारी स्थानकवासी संघ के अध्यक्ष श्री संतोष जी सुराणा ने दी । मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष महिपाल जैन ने बताया कि पर्यूषण पर्व के दौरान मंदिर जी में पूरे समय धार्मिक गतिविधियां हमेशाहोती आई है, किंतु कोरोना संक्रमण काल होने से शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मंदिर जी में पूजन किया जा रहा है जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पूर्णता किया जा रहा है संवत्सरी पर्व के दौरान भगवान महावीर स्वामी के जन्म वाचन के दिन निकलने वाली शोभा यात्रा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है समाज जन प्रतिदिन अपने ही घरों पर नित्य धार्मिक क्रियाएं कर रहे हैं। श्री संतोष जी सुराणा व श्री महिपाल जी जैन ने कहा कि वीर प्रभु से प्रार्थना है हम और हमारा देश शीघ्र कोरोना संकटकाल से उबरेगा और हम पुनः अपनी पूजा-अर्चना नियमित रूप से कर सकेंगे समाज जनों द्वारा समाज के निर्देशों का पालन करने के प्रति आप ने आभार व्यक्त किया है।